तालिबान से लड़ाई में पंजशीर प्रतिरोधी मोर्चा प्रवक्ता की मौत

Taliban

काबुल (एजेंसी)। तालिबान के साथ लड़ाई के दौरान पंजशीर प्रतिरोधी मोर्चा के प्रवक्ता फहीम दुश्ती की मौत हो गई। अफगान न्यूज एजेंसी खामा प्रेस ने सोमवार तड़के अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। राष्ट्रीय प्रतिरोधी मोर्चा ने आधिकारिक तौर पर कमांडर अब्दुल वुडोद जारा के साथ दुश्ती की मौत की पुष्टि कर दी। प्रतिरोधी मोर्चा ने ट्वीट कर कहा, ‘दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि द् नेशनल रेजिस्टेंस आॅफ अफगानिस्तान ने आज दमन और आक्रमण के खिलाफ पवित्र प्रतिरोध में दो साथियों को खो दिया। एनआरएफ प्रवक्ता फहीम दुश्ती और जनरल अब्दुल वुडोद जारा शहीद हो गए। उनकी स्मृति अमर रहे!’

वहीं अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर के प्रतिरोधी समूह के नेता अहमद मसूद ने कहा है कि यदि तालिबान प्रांत (पंजशीर) को छोड़ दे, तो समूह संघर्ष विराम तथा बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने फेसबुक पर यह बयान जारी किया। प्रतिरोधी समूह के नेता का कहना है कि अगर तालिबान पंजशीर और अंदराब में अपने हमलों और सैन्य अभियानों को बंद कर देता है और विद्वानों तथा सुधारकों के साथ एक बड़ी बैठक आयोजित कर बातचीत करना चाहता है, तो राष्ट्रीय प्रतिरोधी बल स्थायी शांति के लिए युद्ध को तुरंत रोकने के लिए तैयार हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।