सुकृति में दिखे राजस्थानी संस्कृति के सुनहरे रंग

Jaipur News
सुकृति में दिखे राजस्थानी संस्कृति के सुनहरे रंग

राजस्थान से रूबरू करवा रही फोटोग्राफी प्रदर्शनी | Jaipur News

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। जवाहर कला केन्द्र की सुकृति दीर्घा में शनिवार को दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। ‘राजस्थान्स लिविंग कैनवास’ प्रदर्शनी को राजस्थानी संस्कृति के विभिन्न सुनहरे पलों को कैमरे में कैद कर सजाया गया है। इन लम्हों को फोटोज में संजोने वाले चंदन शर्मा ने बताया कि प्रदेश की संस्कृति के असली रंग यहां के मेलों में देखने को मिलते हैं। सच्ची राजस्थानी संस्कृति का अनुभव करने के लिए एग्जीबिशन एक्सप्लोर कर सकते हैं।

राजस्थान के पुष्कर, बीकानेर, जालोर, जैसलमेर, जयपुर व अन्य जिलों में होने वाले फेस्टिवल्स में अहम पलों को फोटोज में दिखाने का प्रयास किया गया है। प्रदर्शनी में 60 से अधिक फोटोज देखने को मिलेंगी। एग्जीबिशन में पुष्कर का ऊंट मेला, सांभर फेस्टिवल, जयपुर का तीज मेला, जैसलमेर का डेजर्ट फेस्टिवल, भरतपुर का ब्रज महोत्सव, उदयपुर का मेवाड़ फेस्टिवल, जोधपुर का मारवाड़ फेस्टिवल और गणगौर मेले की झलकियों को संजोया है। राजस्थान की चमक, उत्सव, दावत, संगीत, नृत्य के साथ रीति-रिवाजों और परंपराओं के रंगों को चंदन शर्मा ने अपनी नजर से दिखाने का प्रयास किया है। Rajasthan Living Canvas

बड़ी संख्या में कला प्रेमी प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में लगी बेहतरीन फोटोग्राफी देखकर लोगों ने काफी सराहा। जयपुर की जूही जैन ने बताया कि सृ​कृति में प्रवेश करते ही आप राजस्थान की मिट्टी की सुगंध को महसूस कर सकते हैं। यह फोटोज आपको महोत्सव के माहौल में पहुंचा देती है। वहीं परिवार संग एग्जीबिशन में पहुंची नेहा शर्मा ने कहा कि प्रदेश में इतने रंग-बिरंगे फेस्टिवल होते हैं सभी में हम शायद नहीं पहुंच सकते पर इन फोटोज में हम सबको एक ही जगह देख सकते हैं। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: एक ही छत के नीचे मिलेगा एलोपेथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक परामर्श व उपचार