पूजा मलिक इन्सां बनी भारतीय रोलर स्केंटिंग टीम की कोच

Pooja Mallick insan Coach Of Indian Roller Skating Team

टीम के साथ साउथ कोरिया रवाना

दिल्ली।

4 से 14 सितंबर तक साऊथ कोरिया के शहर नोमविन में आयोजित होने वाली 18वीं रोलर स्केंटिंग हॉकी एशियन चैंम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम की कमान बतौर कोच पूजा मलिक इन्सां संभालेंगीे। पूजा शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों की बचपन से ही छात्रा भी रह चुकी हैं और बतौर खिलाड़ी कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं भारत के लिये सोने का तमगा भी झटक चुकी हैं।

पूजा फिलहाल सेंट एम एस जी गलोरियस इंटरनेशनल स्कूल में बतौर प्रशिक्षिका अपनी सेवायें दे रही हैं। इस से पूर्व चार राष्ट्रीय शिविरों में भी भारतीय टीमों को प्रशिक्षण दे चुकी हैें। यह पहली बार है कि उन्हें किसी अतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये भारतीय टीम की कोच नियुक्त किया गया हैे। इस नियुक्ति से गदगद भारतीय कोच पूजा ने साऊथ कोरिया रवाना होने से पहले बताया कि फेडरेशन ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है वो उसे पूरी लगन से निभायेंगी और भारतीय टीम पदक के साथ ही वापिस आयेगीे। पूजा ने इस उपलब्धी का श्रेय अपने गुरू कोच सेंट एमएस जी को दिया हैे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।