अमृतपाल सिंह को अभी तक नहीं पकड़ पाई पंजाब पुलिस, जानें आईजीपी ने क्या कहा

Amritpal Singh

त्र्किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा, हिरासत में लिये 207 में से 177 को छोड़ा जाएगा: पंजाब पुलिस

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को स्पष्ट किया (punjab amritpal singh news) कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छेड़े गये अभियान के दौरान हिरासत में लिये गये 207 में से केवल 30 के खिलाफ कार्रवाई होगी जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाये गये हैं और अन्य 177 को वेरिफिकेशन और चेतावनी के बाद छोड़ दिया जाएगा।

207 में से 177 को छोड़ा जाएगा | Amritpal singh khalsa

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), मुख्यालय, सुखचैन सिंह गिल ने आज शाम यहां प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का निर्देश है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 207 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 30 ऐसे हैं जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाये गये हैं, इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन अन्य 177 लोगों को वेरिफिकेशन और चेतावनी के बाद छोड़ दिया जाएगा। आईजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे प्रकरण पर पूरा अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने इस दौरान पंजाब में शांति और सद्भावना का माहौल बनाये रखने के लिए प्रदेशवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

एनआरआई पत्नी खोलेगी अमृतपाल का राज!

सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़े अमृतपाल, उसके रिश्तेदारों और परिवार के (Amritpal Singh wife) सदस्यों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एजेंसियों ने अब अमृतपाल की पत्नी kirandeep kaur और उसके परिवार वालों के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। (Amritpal Singh was living in Dubai ) इसके अलावा भगोड़े अमृतपाल के माता-पिता और चाचा के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। पिछले तीन महीने में अमृतपाल की पत्नी और उसके परिवार के लोगों की क्या गतिविधियां रही हैं, उनकी मूवमेंट क्या है, इसकी भी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहीं हैं कि भगोड़े अमृतपाल की पत्नी इंग्लैंड में क्या करती थी, वहां उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे।

छाता लिए नजर आया भगोड़ा अमृतपाल | wares de punjab amritpal

पंजाब पुलिस छठे दिन भी फरार (Amritpal News) अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अमृतपाल की एक और नई सीसीसीटी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह छाता लिए हुए हैं। वहीं, अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया। पुलिस की नाकेबंदी के चलते सभी की चेकिंग की जा रही है। कहा जाता है कि वह पंजाब से भागकर हरियाणा चला गया था। वह 19 और 20 मार्च को कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में रुके थे। इस बात का खुलासा महिला से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हुआ है।

 अमृतपाल को लेकर पंजाब से खबर ( Amritpal Punjab News) सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मनप्रीत, गुरदीप, हरप्रीत और गुरपेज जिन्होंने वारिस पंजाब डे के अमृतपाल सिंह को ब्रेजा कार में भागने में मदद की थी, उन्हें जालंधर के शाहकोट पुलिस स्टेशन से कोर्ट ले जाया गया। इससे पहले अमृतपाल जिस बाइक से वह भागा था उसे पुलिस ने आज बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस अमृतपाल के गांव में जाकर उसकी मां से करीब एक घंटे तक पूछताछ की।

गौरतलब हैं कि जालंधर हालांकि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई जारी रहने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को अपने-अपने इलाकों में जाने के निर्देश दिए हैं।

संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च जारी रखने का निर्देश। पंजाब में हालांकि पिछले 2-3 दिनों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई क्योंकि सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस ने सभी जिलों में एक साथ फ्लैग मार्च किया, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई। डीजीपी ने यह भी कहा है कि संदिग्ध इलाकों में फ्लैग मार्च जारी रखा जाए, जिससे आपराधिक तत्वों में भय पैदा हो और पुलिस का दबदबा भी बढ़े। डीजीपी के आदेश के बाद हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से आने वाली अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी | Amritpal Singh

जाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए संगठन (Amritpal Singh News) ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल सिंह दूसरे राज्य भाग गया है। वह वहां से विदेश जा सकता है। पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस आॅपरेशन में पंजाब पुलिस दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग ले रही है।

 हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा, 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे हैं?

पंजाब पुलिस ने कहा कि वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए शनिवार से चलाये ऑपरेशन के तहत शामत तक 114 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 78 लोग पहले दिन, 34 दूसरे दिन और दो तीसरे दिन यानी आज हिरासत में लिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि फरवरी से लेकर अब तक संगठन के तत्वों के खिलाफ छह मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें सामाजिक सद्भावना का माहौल बिगाड़ने की कोशिश से लेकर पुलिस के कार्य में दखल देने, पुलिसकर्मियों को चोट पहुंचाने से लेकर शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन और हत्या के प्रयास के आरोप शामिल हैं।

Amritpal-Singh

अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका

उन्होंने स्पष्ट किया कि अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, उसकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में 10 हथियार और चार वाहन भी जब्त किये गये हैं। पांच आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है और उन्हें असम भेजा गया है।

गिल ने कहा कि पुलिस आईएसआई और विदेशी फंडिंग के कोणों की भी जांच कर रही है। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से शांति है और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की। सोशल मीडिया में ‘फेक न्यूज़‘ फैलाने वाले तत्वों को उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।