सात दिसंबर को राजकोट से चलेगी रामायण विशेष रेलगाड़ी

Ramayana special train

यह ट्रेन सात दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगी | Ramayana special train

अहमदाबाद (एजेंसी)। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉपोर्रेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) आगामी सात दिसंबर से गुजरात के राजकोट से श्री रामायण विशेष यात्री रेलगाड़ी (Ramayana special train) का परिचालन करेगा जो 11 रात और 12 दिन में अयोध्या समेत रामायण से जुड़े 7 प्रमुख तीर्थस्थलों का भ्रमण यात्रियों को करायेगी।

इसमें स्लीपर के अलावा एससी 3 श्रेणी के डिब्बे भी होंगे। राजकोट के अलावा सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, साबरमती (अहमदाबाद), आणंद, वडोदरा, गोधरा, दाहोद और मेघनगर में भी यात्री इसमें सवार हो सकेंगे। यह अयोध्या के अलावा सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, चित्रकूट और नासिक तक यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था करेगी।

ऐसे स्थानों, जहां तक रेलगाड़ी नहीं जा सकती के लिए बस की व्यवस्था रहेगी। यात्रियों को एकमुश्त भाड़े का भुगतान करना होगा जिसमें रहने खाने का खर्च भी शामिल होगा। ट्रेन में डाक्टर की भी व्यवस्था होगी। यह ट्रेन सात दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।