औचक निरीक्षण में नहीं मिला कालवन में राशन डिपू धारक, होगी कार्रवाई

Dhamtan Sahib News
कालवन। डिपू पर लगा ताला दिखाते औचक निरीक्षण करने पहुँची टीम के अधिकारी

सीएम फ्लाइंग और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम पहुँची थी गांव

  • बुलाने पर चाचा की तबीयत खराब होने की बात कहकर फोन किया बंद | Dhamtan Sahib News

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। गांव कालवन (सूझवान) में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जींद द्वारा सस्ते अनाज के सरकारी डिपू पर औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ता जींद-कैथल के निरीक्षक राजवीर सिंह और जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक विकास मौजूद रहे। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम संयुक्त रूप से डिपू पर पहुँची तो वहां डिपो पर ताला लगा हुआ मिला। Dhamtan Sahib News

इसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग नरवाना के उपनिदेशक विकास ने डिपू धारक कर्मवीर के नॉमिनी अनुज कुमार से मोबाइल पर कॉल करके बात की तो अनुज ने बताया कि वह अपने चाचा कर्मवीर डिपो धारक के साथ हिसार जा रहा है। क्योंकि उसके चाचा कर्मवीर की तबीयत ठीक नहीं है। उसके बाद अनुज से फिर मोबाइल पर बात की तो उसे कहा कि वह किसी और को भेज कर डिपो का ताला खुलवा देगा ताकि डिपो का निरीक्षण किया जा सके। लेकिन इस पर अनुज ने बताया कि डिपो की चाबी उसके पास है और वह नहीं आ सकता, क्योंकि उसके चाचा कर्मवीर डिपू धारक की तबीयत ज्यादा खराब है। Dhamtan Sahib News

जिसके बाद फिर मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसका मोबाइल स्विच आॅफ आना शुरू हो गया। डिपू धारक के मौके पर मौजूद न होने के कारण डिपू का निरीक्षण नहीं हो पाया। जिसके बाद टीम ने डिपू धारक कर्मवीर के खिलाफ बिना सूचना के बाहर जाने, बुलाने पर न आने और गैर जिम्मेदार रवैया दिखाने पर कार्रवाई अमल में लाने की बात कही।

यह भी पढ़ें:– pension scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग