बोपन्ना-डोडिग सेमीफाइनल में हारे

Rohan Bopanna, Ivan Dodig, Loses, Semifinals, Tennis

सानिया ने वॉकओवर की मदद से सेमीफाइनल में बनाई जगह

एगोन (एजेंसी)। भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग का सफर यहां एगोन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के साथ समाप्त हो गया है जबकि स्टार महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा वॉकओवर की मदद से सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल के जरिए करियर का पहला ग्रैंड स्लेम जीतने वाले 36 वर्षीय बोपन्ना ने टॉप सीड जोड़ी को हराकर पुरुष युगल सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

लेकिन यहां उन्हें फ्रांस के जुलियन बेनेटियाऊ और एडुअर्ड रोजर वैसेलिन की जोड़ी के हाथों 4-6, 5-7 से हार झेलनी पड़ गई। भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी को अब 180 एटीपी अंक मिलेंगे। महिला युगल में सानिया और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार कोको वेंडेवेगे ने शीर्ष वरीय जोड़ी लूसी सफारोवा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के मैच से हटने के कारण वॉकओवर की बदौलत बर्मिंघम में चल रहे एगोन क्लासिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय-अमेरिकी जोड़ी के सामने अब आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और कासी डेलाकुआ की चुनौती होगी जो सेमीफाइनल में एकमात्र वरीय खिलाड़ी बची हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।