अरबाज खान के बाद सट्टेबाजी में अब साजिद खान का नाम

Sajid Khan's, Betting, After, Arbaaz Khan

मुंबई (एजेंसी)। ।

सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम सामने आने के बाद से आइपीएल में सट्टेबाजी का नया मामला नए-नए मोड़ लेता जा रहा है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के सूत्रों के हवाले से अब साजिद खान का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सट्टेबाजी के रैकेट में पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाज सोनू जलान ने ही पहले अरबाज खान का नाम लिया था और अब उसने ही साजिद खान का नाम बताया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनू जलान ने बताया है कि साजिद खान सात साल पहले सट्टेबाजी में शामिल हुआ करते थे। ये अभी स्पष्ट नहीं है कि आईपीएल के जिस मामले में अरबाज का बयान दर्ज हुआ है, उसके साथ साजिद खान का कोई कनेक्शन है या नहीं?

इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के अधिकारियों ने औपचारिक रूप से बताया है कि पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाजों ने कई और हस्तियों के नाम बताए हैं, जिनसे पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि साजिद खान का नाम इसी कड़ी में आया है। पुलिस ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि साजिद खान को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा या नहीं।

अधिकारिक तौर पर इस जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी लगातार कहते आ रहे हैं कि वे हर संदिग्ध की जांच करेंगे। खबर लिखे जाने तक साजिद को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बारे में कोई अधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। साजिद खान की पहचान अभिनेता-निर्देशक के रूप में रही है। बतौर निर्देशक उनकी हाउसफुल सीरीज की दो फिल्में बॉक्स आफिस पर हिट हुई थीं।

इस सीरीज की तीसरी फिल्म का निर्देशन साजिद ने नहीं किया था। इन दिनों साजिद खान हाउसफुल सीरीज की चौथी कड़ी का निर्देशन करने की तैयारियां कर रहे हैं। रिश्ते में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के भाई साजिद खान क्रिकेट क्रेजी माने जाते हैं।साजिद खान का नाम आने से पहले सट्टेबाजी के इस मामले में दो और दिलचस्प खबरें आ चुकी हैं।

पहली खबर ये है कि अरबाज खान को पुलिस सरकारी गवाह बनाने की योजना बना रही है और दूसरी खबर ये है कि दारा विंदू धारा सिंह का नाम भी आया है। विंदू दारा सिंह को पुलिस २०१३ में पुलिस ने मैच फिक्सिंग के विवाद में गिरफ्तार किया था। पुलिस की ओर से संकेत मिला है कि विंदू को पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, अरबाज ने पूछताछ के दौरान कुछ और फिल्मी हस्तियों के नाम लिए हैं, जिनमें से एक नामी निर्माता-निर्देशक और एक बड़े एक्टर का नाम कहा जा रहा है। पुलिस ने किसी और नाम का खुलासा करने से इन्‍कार करते हुए कहा है कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।