गुरुग्राम में 883 बेड का होगा श्रीमाता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल

Gurugram News
गुरुग्राम केसेक्टर-102 में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते जीएमडीए के सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा।

निर्माण कंपनी व संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

  • 542 करोड़ रुपये की लागत से अक्टूबर 2024 तक होगी पूरा | Gurugram News
  • सेक्टर-102 में बन रहे मेडिकल कॉलेज में होंगे 10 ब्लॉक

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्राम जिले का पहला मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Sheetla Mata Medical College) द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास सेक्टर-102 में निर्माणाधीन है। यह मेडिकल कालेज अक्टूबर 2024 तक पूरा होगा। 10 ब्लॉक में बनने वाला यह अस्पताल 542 करोड़ में बनकर तैयार होगा। मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के निर्माण कार्य का जीएमडीए के सीईओ एवं नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा ने निरीक्षण किया। Gurugram News

उन्होंने निर्माण कंपनी व संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्री माता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुल 883 बेड होंगे। इनमें 114 इमरजेंसी एवं ट्रोमा बेड्स, 606 जनरल वार्ड बेड्स, 20 प्राईवेट वार्ड बेड्स, 52 एचडीयू एंड आईसीयू बेड्स, 68 फ्लोटिंग बेड्स तथा 23 निकु बेड शामिल हैं।

निर्माण कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्यक्रम 25 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इसमें 10 ब्लॉक बनाए जाएंगे। जिनमें टीचिंग अस्पताल एवं ट्रोमा सेंटर, आॅटोप्सी, अकेडमिक ब्लॉक, यूजी एंड इंर्टन ब्वाईज हॉस्टल, यूजी गर्ल्स एंड इंटर्न गर्ल्स हॉस्टल, रेजिडेंट हॉस्टल, नर्सिंग हॉस्टल, शॉपिंग कॉम्पलैक्स, गैस मैनीफोल्ड एंड सर्विसिज तथा ईएसएस ब्लॉक शामिल हैं। इस साईट पर भविष्य में सुपर स्पेशिलिटी का भी प्रावधान रखा गया है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Chandrayaan-3 budget: चंद्रयान मिशन: बजट जानकर चौक जाएंगे आप!