आंधी-बरसात के कारण हुए शॉर्ट-सर्किट से लगी आग

short-circuit due to rainstorm

सैनेटरी स्टोर पर लाखों रूपये का सामान जलकर राख

अबोहर (सुधीर अरोड़ा)। लक्कड़ मंडी के नजदीक बीती रात आंधी-बरसात के मौसम में शॉर्ट-सर्किट होने के कारण अचानक से लगी आग के कारण दो सैनेटरी स्टोर पर लाखों का सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस अधिकाारी मौके पर पहुंचे और दुकान मालिकों की सहयोग पर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार लक्कड मंडी मेन रोड़ पर स्थित धूडियां सैनेटरी स्टोर के संचालक लक्ष्मण दास धूडिया ने बताया कि वे सोमवार रात्रि रोज की भांति अपनी दुकान बंद कर गए थे, जब वे अपने निवास स्थान सिद्धू नगरी पहुंचे, तो उन्हें रात 10 बजे आसपास के दूकानदारों ने सूचना दी कि उनकी दुकान पर आग लग गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर दुकान पर पहुंचे तो दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई थी, लेकिन फायर बिग्रेड के स्टाफ की कमी होने के कारण दुकानदारों ने मिलकर मौके पर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में करीब एक लाख रूपए का सैनेटरी का सामान जलकर राख हो गया।

दुकानदार ने भी इस घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट ही बताया है। वहीं आग लगने वाली दुकान के साथ ही धूडियां ट्रैडर्स के संचालक नवीन धूड़िया ने बताया कि उनकी दुकान साथ होने के कारण आग की लपटों ने उनकी दुकान की छत्त पर रखी पानी की टैंकियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उसकी 4-5 पानी वाली टंकियां जलकर राख हो गई। मौके पर उन्होंने छत्त पर पहुंचकर आग लगी टैंकियों को छत्त से नीचे फैंका जिस कारण भारी नुक्सान से बचाव हो गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।