सीएमसी डकैती मामला : छठा आरोपी काबू, 75 लाख की नकदी भी बरामद

Ludhiana News
पुलिस लाइन लुधियाना में काबू छठे व्यक्ति संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू। इनसेट में डकैती के मास्टरमाइंड के घर से सीवरेज में से निकाली नकदी धो रहे पुलिसकर्मी।

अन्य आरोपी भी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में : सिद्धू | (Ludhiana News)

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। सीएमसी कंपनी में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार मास्टरमाइंड मनजिंदर उर्फ मनी ने गांव अब्बुवाल स्थित घर के सेप्टिक टैंक में 50 लाख रुपए छिपा रखे थे। उसने इन पैसों को ईंटों से बांधकर टैंक में डाला था। इसका खुलासा उनसे पूछताछ में किया। जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और 50 लाख रुपए सीवरेज से निकाले। इसमें 500 के नोट की गड्डियां थी। पुलिस अभी तक मनजिंदर से 1 करोड़ 50 लाख रुपए बरामद कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:– अपने रास्ते में आने वाले घरों और फसलों को तबाह करता हुआ आगे बढ़ रहा है बिपरजॉय

इसके साथ मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नरिंदर सिंह उर्फ हैप्पी को कोठे हरि सिंह, गलाड़ लोपे कलां जगराओं से गिरफ्तार पकड़ा। नरिंदर सिंह से पुलिस ने 25 लाख रुपए लूट के बरामद किए हैं।
इसके साथ पुलिस फरार मास्टरमाइंड मनदीप कौर के मायके और ससुराल पक्ष से भी पूछताछ करेगी। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें पंजाब के अलावा दूसरे स्टेटों में दबिश दे रही हैं। कंपनी से जो 5 डीवीआर गायब हुए हैं, वह भी उसी के पास हैं। CMC Robbery

गहरी साजिश के तहत 8.49 करोड़ की नकदी लूटी ली थी

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने कहा कि अब तक आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब 1 करोड़ के करीब पैसे खर्च हो चुके हैं। इसके साथ पैसों की खोज के लिए कर्मचारियों को सीवरेज लाइनों में घुसना पड़ा। आरोपियों ने वारदात वाले दिन काले कपड़े पहनने की योजना बनाई थी, ताकि रात के समय कुछ नजर ना आए। इसमें से कुछ ने ही काले कपड़े पहने थे। उन्होंने कहा कि मामले को सुलझाने में जितना भी खर्च आ रहा है, उसे कंपनी से ही वसूलने के लिए डीजीपी से चर्चा चल रही है। Punjab News

बता दें कि 9-10 जून की रात को कुछ हथियारबंद व्यक्तियों ने लुधियाना के राजगुरु नगर में स्थित एटीएम में कैश जमा करने वाली सीएमसी को गहरी साजिश के तहत निशाना बनाकर वहां से 8.49 करोड़ रुपए की नकदी लूटी ली थी। इस दौरान लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए न केवल कम्पनी के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया बल्कि उनकी आंखों में मिर्चें डाल दी थी, उपरांत लुटेरे कम्पनी की वैन में ही घटनास्थल से फरार हो गए थे। लूट के उक्त मामले में पुलिस ने गत रात्रि घटना के मास्टरमाइंड मनजिंद्र सिंह मनी सहित 5 को गिरफ्तार करके उनसे अलग-अलग स्थानों पर छिपाए गए 5 करोड़ 700 रुपए पहले ही बरामद कर लिए गए हैं। Ludhiana News

गौरतलब है कि घटना को अंजाम देने में मास्टरमाइंड मनजिंद्र सिंह मनी के अलावा मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना और उसके पति जसविंद्र सिंह सहित 5 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसके साथ ही सवा 2 करोड़ से अधिक की नकदी भी अभी तक भेत बनी हुई है जबकि 6 को काबू करके उनसे 5 करोड़ 75 लाख 700 रुपए की नकदी पहले भी बरामद कर ली है। Punjab News Update