प. बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा पर केंद्र गंभीर

Report, State Govt, West Bengal, Rajnath Singh, CM, Mamta Banerjee

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच उपजे मनमुटाव को दूर करने का किया अनुरोध

  • प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में सोमवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्य सरकार से हिंसा से उपजे हालात पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से टेलीफोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली।

सिंह ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच उपजे मनमुटाव को आपसी बातचीत से दूर करने का दोनों से अनुरोध किया है। समझा जाता है कि बनर्जी और त्रिपाठी ने सिंह को बातचीत के दौरान अपने अपने पक्ष से अवगत कराया। इस मामले में बनर्जी ने त्र्ािपाठी को आरोपों के घेरे में लेते हुए उन पर राज्यपाल पद की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि त्रिपाठी भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष की तरह बर्ताव कर रहे हैं। हालांकि त्रिपाठी ने बनर्जी के इस रवैए और भाषा पर आश्चर्य व्यक्त किया है। इससे पहले मंत्रालय ने राज्य सरकार को भेजे लिखित संदेश में राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति और इससे निपटने के लिए किए गए उपायों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

बातचीत के दौरान सिंह ने बनर्जी और त्रिपाठी से पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जीलिंग में चल रहे आंदोलन में बंद और हिंसा की स्थिति पर भी चर्चा की।

विवादित टिप्प्णी पर भड़का था मामला

फेसबुक पर सोमवार को एक विवादित टिप्पणी को लेकर 24 परगना जिले के बदूरिया और बसीरहाट कस्बों में हिंसक वारदातें हुर्इं। इसमें इलाके की कई दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा का असर बदूरिया के अलावा तेंतूलिया, गोलाबारी कस्बों में भी हुआ है।

बदुरिया में हालात तनावपूर्ण

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बदुरिया और आसपास के क्षेत्र में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद बुधवार को हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। यहां फेसबुक पर डाली गई एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर संघर्ष हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घोषणाएं की गई हैं।

पुलिस भी लोगों को सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। दत्तापुकुर और अशोकनगर स्टेशनों पर रेल की पटरी पर बैठ गए जिसके कारण सियालदा-बानगांव रेलमार्ग प्रभावित हुआ।

जीआरपी सूत्राों ने बताया कि सुबह बशीरहाट स्टेशन पर कई ट्रेनें फंसी रहीं। केओशा बाजार, बनस्थला, रामचन्द्रपुर और तेनतुलिया सहित बदुरिया और आसपास के इलाकों में दुकानें और बाजार बंद रहे। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ और पुलिसकर्मी स्कूल भवनों में मौजूद हैं, फिलहाल शिक्षण संस्थान बंद हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।