जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, 38 नए मामलों की पुष्टि

Coronavirus

 95 प्रतिशत के करीब कोविड मरीज कोविड से हुए ठीक अन्य सेहतमंद होने की तरफ : डॉ. मल्होत्रा

पटियाला(सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह चौहान)। आज जिले में 1कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ा है और 38 कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या 12,722 हो गई है। जिले के 18 और मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 12053 हो गई है। इस संबंधी जानकारी देते सिवल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि आज जिले में एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत होने के कारण मौतों की संख्या 375 हो गई है और जिले में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 294 है। उन्होंने बताया कि अब तक 95 प्रतिशत के करीब कोविड पॉजिटिव मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अन्य मरीज सेहतमंद होने की तरफ हैं।

उन्होंने बताया कि 38 मामलों में से पटियाला शहर से 17, समाना से 2, नाभा से 1, ब्लॉक भादसों से 5, ब्लॉक कौली से 5, ब्लॉक कालोमाजररा से 4, ब्लॉक हरपालपुर से 1 और ब्लाक शुतराना से 3 केस रिपोर्ट हुए हैं। जिनमें से 8 पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने और 30 कंटैनमैंट जोन और ओपीडी में आए नये फ्लू और बिना फ्लू लक्षणों वाले आए मरीजों के लिए सैंपलों में से आए पॉजिटिव केस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज भी अलग-अलग स्थानों से सेहत विभाग की टीमों से तरफ से 1200 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोविड जांच संबंधी 1,92,829, सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से जिला पटियाला के 12,722 कोविड पॉजिटिव, 1,78,682 नेगेटिव और लगभग 1025 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।