शिखर वार्ता तैयारियों का जायजा लेने किम के स्टॉफ प्रमुख पहुंचे सिंगापुर

Staff Chief, Singapore, Summit Preparations, Kim Chang Son

टोक्यो (Varta):

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली शिखर बैठक की तैयारियों का जायजा लेने लिए श्री उन के स्टॉफ प्रमुख किम चांग सोन सिंगापुर पहुंच गये हैं। जापान के एनएचके ब्राडकास्ट की आज की रिपोर्ट के अनुसार श्री सोन बीजिंग होते हुए कल सिंगापुर पहुंचे। अमेरिका प्रशासन के ऑपरेशन स्टॉफ जोय हैगिन भी अमेरिकी दल के साथ जापान स्थित अमेरिकी हवाई ठिकाने से सिंगापुर के लिए रवाना हो गये हैं।

अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया के अधिकारियों से मुलाकात के लिए एक दल सिंगापुर की अग्रिम दौरा कर रहा है। गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच शिखर सम्मेलन 12 जून को आयोजित होना था लेकिन श्री ट्रंप ने पिछले सप्ताह इसे रद्द करने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद श्री उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच आकस्मिक बैठक हुई जिसके बाद अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन वापस पटरी पर लौट आया।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।