दो केएनजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजकोट में रह रहे मूलत: हनुमानगढ़ निवासी ललित बंसल की ओर से शुक्रवार को आईटीआई बस्ती, ग्राम पंचायत दो केएनजे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) व श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। हनुमानगढ़ सेवा समिति सचिव भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि करीब छह माह पहले ललित बंसल की ओर से समिति सदस्यों से सम्पर्क कर कहा गया कि उन्हें ऐसी जगह पर वाटर कूलर लगवाना है जहां इसकी अति जरूरत है। तब श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आईटीआई बस्ती, ग्राम पंचायत दो केएनजे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वाटर कूलर की आवश्यकता है। Hanumangarh News

इस पर ललित बंसल की ओर से इस विद्यालय में वाटर कूलर लगवाया गया। तब ललित बंसल यहां मौजूद नहीं थे। अब ललित बंसल ने हनुमानगढ़ आने के दौरान विद्यालय का भ्रमण किया है। साथ ही बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ सेवा समिति की ओर से अब तक शहर में अलग-अलग जगहों पर पांच वाटर कूलर लगवाए गए हैं। इस दौरान विद्यालय स्टाफ की ओर से दानदाता ललित बंसल का सम्मान किया गया। उन्होंने भविष्य में भी जरूरत पडऩे पर सहयोग करने के लिए विद्यालय स्टाफ को आश्वस्त किया। इस मौके पर प्रदीप धींगड़ा, श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति सचिव प्रदीप पाल, करण प्रजापत, अध्यापक सतपाल राठी आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को करवाया तड़ीपार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here