घग्गर दरिया में फैक्ट्रियों का जहरीला पानी लोगों को बांट रहा बीमारियां

Toxic Water, Factories, Ghaggar River, Punjab

संबंधित विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे समस्या की तरफ ध्यान

बलकार सिंह/सच कहूँ न्यूज/संगरूर/खनौरी।

खनौरी के पास के क्षेत्र से गुजरते घग्गर दरिया में पिछले लंबे समय से दूषित पानी अब आम लोगों व पशुआें को बीमारियां बांट रहा है दूसरी तरफ यह जहरीला पानी सिंचाई के लिए भी किसानों के काम नहीं आ रहा यहां के लोग पिछले लंबे समय से इस संबंधी प्रशासन को अवगत करवा रहे हैं परन्तु किसी का भी इस समस्य की तरफ कोई ध्यान नहीं। जानकारी मुताबिक दशकों से बह रहा घग्गर दरिया स्थानीय शहर खनौरी के बिल्कुल साथ से गुजर रहा है।

यह घग्गर दरिया मोरनी की पहाड़ियों से शुरू होता है और राजस्थान में जाकर छोटे -छोटे नालों के रूप में बह रहा है। हरियाणा के सिरसा जिले में ओटू हैड बना है जहां इस के पानी को स्टोर कर पशुआें व कृषि सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इस दरिया में पहले सिर्फ बरसात का ही पानी आता था, तकरीबन 15 -20 वर्ष पहले खेतों के बिजली कनैक्शन न होते हुए भी किसान इस घग्गर दरिया के पानी साथ ही खेतों की सिंचाई करते थे परंतु अब बरसाती पानी तो बहुत कम आता है परंतु पटियाला के नजदीक शराब फैक्ट्री व कुछ अन्य फैक्ट्रियों का जहरीला पानी इस घग्गर दरिया में आ रहा है,

जो आम लोगों के साथ-साथ पशुओं को बीमारियां बांट रहा है। खनौरी के साथ लगते कुछ गांव चांदू, मांडवी, मकोरड़ साहब घग्गर दरिया के बिल्कुल किनारे पर बसते हैं जो इस दूषित पानी के कारण बीमारियों का संताप झेल रहे हैं।

राजनैतिक पार्टियां चुनावों के समय भाषणबाजी कर सेकतीं हैं राजनैतिक रोटियां : जसविन्द्र सिंह

जब इस संबंधी वैटरनरी डॉक्टर जसविन्दर सिंह के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जो घग्गर दरिया में जहरीला पानी आता है उस के साथ पशुओं को गळघोटू, लंगड़ापन व कई तरह की भयानक बीमारियां लग जाती हैं।

कई बार इन बीमारियों के कारण पशुआें की मौत भी हो जाती है। क्षेत्रीय निवासी इस जहरीले पानी से बहुत परेशान हो रहे हैं परंतु पंजाब सरकार का इस घग्गर दरिया में बह रहे जहरीले पानी के हल निकालने की ओर कोई ध्यान नहीं है। राजनैतिक पार्टियां चुनावों के समय सिर्फ भाषणबाजी देकर राजनैतिक रोटियां सेकती हैं।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।