हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत

travis head

मेलबोर्न (एजेंसी)। ट्रेविस हेड (travis head) (114) के शानदार शतक और कप्तान एवं विकेटकीपर टिम पेन (79) की जबरदस्त पारी तथा उनके साथ छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 467 का बड़ा स्कोर बना लिया और स्टंप्स तक मात्र 44 रन के स्कोर पर न्यूज़ीलैंड के 2 विकेट भी गिरा दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह चार विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरु किया था और अपनी पहली पारी में 155.1 ओवरों में विशाल 467 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने अपनी 25 रनों की पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 234 गेंदों की पारी में 12 चौके की मदद से 114 रन बनाए और वह नील वेगनर की गेंद का शिकार हुए। टेस्ट करियर में यह उनका दूसरा शतक था। कप्तान पेन ने भी 138 गेंदों पर 79 रन की पारी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में महतवपूर्ण योगदान दिया।

  • बल्लेबाजी करने आई न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत बेहद साधारण रही।
  • टीम के 23 रन के स्कोर पर टॉम ब्लंडेल मात्र 15 रन पर अपना विकेट गवां बैठे।
  • पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियम्सन भी कुछ खास नहीं कर सकें।
  • 16 रन बाद केवल 9 रन के निजी स्कोर पर पैटिनसन की गेंद पर कीपर पेन को कैच थमा बैठे।
  • इसके बाद बल्लेजबाजी करने आए रॉस टेलर ने फिर टॉम लाथम के साथ अपनी टीम को दिन की समाप्ति तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
  • टेलर 2 रन और लाथम 9 रन के साथ क्रीज पर हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।