श्रीगंगानगर विधानसभा में त्रिकोणी टक्कर!

Rajasthan Election 2023

विनीता भाजपा की, निर्दलीय राजकुमार गौड भी संभवतः नहीं लड़ेंगे चुनाव!

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर विधानसभा (Sriganganagar Assembly) के चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया है। कांग्रेस के अंकुर मिगलानी, भाजपा के जयदीप बिहानी और कांग्रेस की बागी नेत्री करुणा चांडक में त्रिकोणी टक्कर होने की प्रबल संभावना है। टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करने वाली भाजपा की वरिष्ठ नेत्री विनीता आहूजा ने पार्टी के साथ रहने व चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। निवर्तमान निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड दो दिन बाद भी अनिर्णय की हालत में है। प्रबल संभावना है कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। Sri Ganganagar News

लिहाजा पिछले 2018 के चुनाव में जिस तरह से बहुकोणीय और दिलचस्प मुकाबला उम्मीदवारों में था, वैसा मुकाबला इस बार नहीं होगा। भाजपा ने प्रदेश की 200 सीटों को चार श्रेणियां में बांटा है। इसमें श्रीगंगानगर सीट को डी श्रेणी में रखा है।भाजपाइयों का कहना है कि डी श्रेणी में वे सीट हैं जिन्हें हारी हुई माना गया है। ऐसी सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दी गई है कि वे अपने दम से सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालें। इसीलिए डी श्रेणी की सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भी निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने के तुरंत बाद पहली सूची में ही कर दी गई ताकि उनको दूसरे दलों के उम्मीदवारों की तुलना में चुनाव प्रचार, भाग दौड़ तथा मेहनत करने के लिए ज्यादा वक्त मिले।

अशोक चांडक लगभग 2 वर्ष पहले ही सक्रिय हो गए थे

भाजपा के जयदीप बिहाणी टिकट की घोषणा होने के बाद से ही धुआंधार प्रचार में लगे हैं। वे मुकाबले को तिकोना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पिछली मर्तबा कांग्रेस की टिकट प्राप्त कर लगभग 36 हजार मत प्राप्त करने वाले अशोक चांडक इस बार धर्मपत्नी और नगर परिषद चेयरपर्सन करुणा चांडक को टिकट दिलाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए थे लेकिन पार नहीं पड़ी। हर हाल में चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर अशोक चांडक लगभग 2 वर्ष पहले ही सक्रिय हो गए थे।

उन्होंने तो अपना चुनाव प्रचार का होमवर्क भी पूरे विधानसभा क्षेत्र में दो-तीन बार कर लिया है।जहां भाजपा के जयदीप बिहानी पिछले 20 दिनों से प्रचार में जुटे हैं और कांग्रेस के अंकुर मिगलानी अब प्रचार शुरू करने जा रहे हैं, वहीं इस मामले में चांडक बहुत आगे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि चुनाव प्रचार के मामले में चांडक परिवार ने बाकी उम्मीदवारों को फिलहाल काफी पीछे छोड़ रखा है।

कांग्रेस के नवांकुर प्रत्याशी अंकुर मिगलानी को टिकट परसों रात को ही घोषित हुई है। कल श्रीगंगानगर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत कार्यक्रमों में कांग्रेस के नए-पुराने सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उनके साथ दिखाई दिए।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर कांग्रेस की टिकट करुणा चांडक को मिलती तो राजकुमार गौड तुरंत ही फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर देते। अंकुर मिगलानी को टिकट मिलने से राजकुमार गौड का चुनावी हिसाब किताब बिगड़ गया है। इसीलिए वे चिंतन मनन में लगे हैं।बहुत हद तक संभावना यही है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में वे कांग्रेस के साथ रहेंगे और कांग्रेस की सरकार रिपीट हुई तो फिर उनकी पावली अगले 5 साल वैसे ही चलेगी,जैसे पिछले 5 सालों में चली। इसीलिए वे अगला कदम उठाने से पहले पूरी परिस्थितियों पर गहन मनन कर रहे हैं।

मैं पार्टी में थी, हूं और रहूंगी

भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता आहूजा ने कहा कि मैं भाजपा में थी और रहूंगी। पार्टी मेरा परिवार है। इसकी विचारधारा से मैं बचपन से ही जुड़ी हुई हूं। श्रीमती आहूजा ने कहा कि मैं पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी थी। उस समय जनता ने भरपूर सहयोग दिया कार्यकर्ताओं ने भी जी जान लगा दी, वह अलग बात है कि हमें सफलता नहीं मिली, लेकिन मैंने हारने के बाद भी कार्यकर्ताओं से संवाद रखा और जनता के साथ पूरा जुड़ाव रहा उनके हर सुख दुख मैं भागीदार रही। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?