अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोल्टन रूस पहुंचे

US National Security Adviser, Bolton, Russia

मास्को 23 अक्टूबर (वार्ता)

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन सोमवार रात यहां मास्को में रूसी विदेश मंत्रालय पहुंचे जहां वह रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ एक आधिकारिक बैठक करेंगे। रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक शीर्ष अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी बोल्टन और रूसी विदेश मंत्री लावरोव के बीच होने वाली यह मुलाकात बंद कमरे में होगी।

रूस के शीर्ष राजनयिक से मुलाकात के लिए पहुंचने से पहले अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलई पत्रूशेव के साथ करीब पांच घंटे तक लंबी बैठक की। बोल्टन की यात्रा को बोल्टन-पात्रूशेव प्रारूप में बातचीत को जारी रखने के रूप में देखा जा रहा है। दोनों के बीच 23 अगस्त को जेनेवा में हुयी मुलाकात में सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद इस बातचीत को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

बोल्टन अपने इस आधिकारिक दौरे में रूसी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा राष्ट्रपति पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्रि पेशकोव ने दोनों के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित मुलाकात को लेकर रविवार को एक बयान जारी कर इसके तय समय पर होने की उम्मीद व्यक्त की थी। पेशकोव ने कहा कि यह उम्मीद है कि बोल्टन अमेरिका की आईएनएफ संधि से अलग होने की योजना को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान से रूस को अवगत करायेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।