संगरिया में जल्द भरे जायेंगे पशुचिकित्साधिकारी के रिक्त पद : पशुपालन मंत्री

Jaipur News
पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया

जयपुर। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि पशु चिकित्‍सा संस्‍थाओं के भवन निर्माण कार्य विभाग के नाम भू-स्‍वामित्‍व के दस्‍तावेज उपलब्‍ध होने पर वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धता अनुसार प्राथमिकता से करवाये जाते हैं। Jaipur News

पशुपालन मंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र संगरिया में पशुचिकित्साधिकारियों के रिक्त पदों को आरपीएससी द्वारा भर्ती प्रक्रिया में 900 पदों की भर्ती से भर लिया जाएगा। Jaipur News

इससे पहले विधायक गुरदीप सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र संगरिया में विभिन्न श्रेणीयों की कुल 48 पशु चिकित्‍सा संस्‍थायें स्‍वीकृत हैं, जिनमें 5 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्‍सालय, 12 पशु चिकित्‍सालय तथा 31 पशु चिकित्‍सा उपकेन्‍द्र शामिल हैं। उन्होंने संगरिया में स्‍वीकृत पशु चिकित्‍सा संस्‍थाओं में पशु चिकित्‍सा अधिकारी एवं पशुधन सहायक के स्‍वीकृत एवं रिक्‍त पदों कि रिक्ति का दिनांकवार विवरण सदन के पटल पर रखा। Jaipur News

कटारिया ने स्पष्ट किया कि रिक्‍त पदों को कार्मिकों की उपलब्‍धता के अनुसार भरा जाता है। उन्होंने बताया कि संगरिया में विभिन्‍न श्रेणी की कुल 48 पशु चिकित्‍सा संस्‍थायें स्‍वीकृत हैं, जिनमें से 32 पशु चिकित्‍सा संस्‍थाओं हेतु राजकीय भवन उपलब्‍ध है तथा 16 पशु चिकित्‍सा संस्‍थायें राजकीय भवन विहीन हैं, जो वर्तमान में पंचायत द्वारा प्रदत्त या वैकल्पिक व्यवस्‍था में उपलब्ध करवाए गये भवनों में संचालित हैं। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Anju In Pakistan: सीमा हैदर की तरह, भिवाडी की महिला पहुंची लाहौर, जानें क्या है माजरा