‘मेरे देश की जवानी’ Song के व्यूज 80 लाख के करीब

देशवासियों के दिलों पर छाए शानदार बोल

  • घरों, जन्मदिन, शादी-ब्याहों में मची गीत की धूम

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के नया देशभक्ति सॉन्ग ‘मेरे देश की जवानी’ संगीत जगत में धूम मचा रहा है। सॉन्ग को लेकर लोगों का दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र दो दिन की अवधि में ही इसे 76 लाख से अधिक लोगों ने देखा और सुना और ये सिलसिला लगातार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, देश की राजधानी दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों में अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड में भी गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– ब्रह्मचर्य हर क्षेत्र में सफलता के लिए रामबाण: पूज्य गुरु जी

बच्चे, युवा, बुजुर्ग महिला-पुरुष अपने घरों के साथ-साथ जन्मदिन, विवाह-शादी, पार्टियों में थिरकते खूब देखे जा सकते हैं। पूज्य गुरु जी की गीतकारी, संगीत द्वारा स्वरबद्धता बेजोड़ है, जो इस गाने में साफ सुनी जा सकती है। इसके साथ आपजी की वीड़ियो एडिटिंग और सीन्स सीक्वेंसिग भी बेमिसाल है। पूज्य गुरु जी ने जिस सहज और स्वाभाविक अंदाज में गीत को गाया है, वो भी गज़ब है। पूज्य गुरु जी ने ‘मेरे देश की जवानी’ गीत के माध्यम से युवाओं से आह्वान किया कि वो नशों को छोड़कर देशभक्ति की ऐसी गौरवमयी गाथा लिखें जो आने वाली पीढ़ियों को गौरवान्वित करे। युवा अपने अंदर जोश को जगाएं, अपनी बुरी आदतों का त्याग कर दें और जीवन को नरक बनाने वाले नशा व्यापारियों को देश से बाहर निकालने में पूरा जोर लगा दें।

आपजी ने आगे फरमाया कि हे मेरे देश की जवानी! ऐसा कमाल करके दिखाओ कि आपको सभी धन्य-धन्य कहें। आपजी ने युवाओं को समझाया कि आपके सामने कामयाबी के अनेक द्वार खुले हुए हैं, जैसे खेलों में आगे बढ़कर ओलंपिक में पदक जीतो और वैज्ञानिक बनकर दुनिया में भारत माँ का नाम चमकाओ। पूज्य गुरु जी ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए फरमाया कि हमारे देश का युवा बहुत लायक है, लेकिन ड्रग की आदत उसे नालायक बना रही है। देश के राजा और जनता आप सबके साथ है, क्योंकि आप हम सभी के गौरव हो। हम आपसे आह्वान करते हैं कि रब्ब, भगवान के नाम का जाप करो, इससे आपका आत्मबल बढ़ेगा। आओ मिलकर सभी बीड़ा उठाओ कि अब देश से नशे को पूरी तरह खत्म करके ही दम लेंगे। ताकि देश की सबसे बड़ी खत्म हो सके।

गौरतलब है कि इससे पहले ‘पाप छुपाके, पुण्य दिखाके’, ‘साडी नित दिवाली’, ‘जागो दुनिया दे लोको’ और ‘चैट पे चेट’ सहित विभिन्न गीतों को भी करोड़ों लोगों का भरपूर प्यार मिला और इन्हें लगातार सुन व पसंद कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।