सरहन्द चोय में पानी का स्तर हुआ कम, राहत

Sunam News
चोय में ओवरफ्लो होकर कई गांवों की सैंकड़ों एकड़ फसल में घुसा पानी

चोय में ओवरफ्लो होकर कई गांवों की सैंकड़ों एकड़ फसल में घुसा पानी

सच कहूँ/कर्म थिंद
सुनाम ऊधम सिंह वाला। सुनाम के साथ लगते सरहन्द चोय में जहां पिछले 5 दिनों से पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा था, वहीं रविवार को पानी का स्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। यह चोय सुनाम के बिल्कुल नजदीक से गुजरता है, जिसमें पिछले कई दिनों से पानी का स्तर लगातार बढ़ने से चिंता बनी हुई थी, आज इस चोय में पानी का स्तर तीन से चार फुट के करीब कम हो गया है, अगर इसी तरह ही पानी का स्तर कम होता है तो कुछ ही समय में स्थिति जो नाजुक बनी हुई थी, व स्थिर हो जाएगी। पिछले कई दिनों से प्रशासन द्वारा भी पूरी निगरानी रखी जा रही थी, जहां जहां बांध कमजोर नजर आ रहे थे, वहां लोग अपने स्तर पर व प्रशासन द्वारा मनरेगा कर्मियों की मदद से मिट्टी के थैलों से बांधों को मजबूत किया जा रहा था। Sunam News

उल्लेखनीय है कि सुनाम से पीछे मरदखेड़ा, महलां चोंक, कुलार खुर्द व नकटे चट्ठे आदि गांवों की सैंकड़ों एकड़ फसल में चोय का पानी पिछले तीन दिनों से चोय में ओवरफ्लो होने के चलते चला गया था और वह पानी आज पानी का स्तर कम होने से वापिस चोय में गिरना शुरु हो गया है। इन गांवों के किसानोंं का कहना है कि उनकी सैंकड़ों एकड़ फसल खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर पानी जल्दी निकल जाता है तो उनकी कुछ फसल डूबने से बच सकती है, परंतु पिछले तीन-चार दिनों से फसल के पानी में डूबी होने से ज्यादातर फसल खराब हो गई है। अब चोय में पानी का स्तर घटने से राहत भरी खबर है। Sunam News

यह भी पढ़ें:– ये है भाईचारा, हरियाणा के सेवादारों ने पंजाब में जाकर बांटी राहत सामग्री