आईआईटी-एम के पूर्व छात्रों ने लॉन्च की वेबसाइट

चेन्नई (एजेंसी)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) के पूर्व छात्रों ने आईआईटी के उम्मीदवारों के लिए एक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूआस्कआईआईटीएम.कॉम लॉन्च की। इस साइट के माध्यम से विद्यार्थी आईआईटी-एम प्लेसमेंट, फैकल्टी और शिक्षाविदों से लेकर कैंपस संस्कृति से संबंधित प्रश्न पूछ और देख सकते हैं। यह संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा संचालित पहल है। इस वेबसाइट बनाने के पीछे का मकसद, आईआईटी-मद्रास के इच्छुक विद्यार्थियों की मदद करना है।

आईआईटी-एम के निदेशक प्रो. वी.कामकोटी ने कहा, ‘यह वेबसाइट उन विद्यार्थियों के लिए ज्यादा उपयोगी है जो जेईई परीक्षा के उम्मीदवार है और वे सोशल मीडिया पर विषय से संबंधित ज्यादा से ज्यादा और सटीक जानकारी पाने के लिए खोजते हैं लेकिन वह भ्रमित हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं संस्थान के उत्साही पूर्व विद्यार्थियों द्वारा इस वेबसाइट को तैयार करने पर खुश हूं। हैं। मुझे विश्वास है कि यह न केवल आईआईटीएम के लिए, बल्कि समग्र रूप से भारतीय शिक्षा के लिए एक यात्रा की शुरूआत है। प्रो. कामकोटी ने बताया कि इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति संस्थान से संबंधित प्रश्न पूछ सकता है, जिसका जबाव पूर्व विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों की एक टीम द्वारा 48 घंटों के भीतर दिया जाएगा। प्रश्न पूछने वालों को ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिक्रिया दी जाएगी और इसके साथ ही नया प्रश्न दूसरों को लाभ पहुंचाने के लिए साइट पर दिखाई देगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।