मुंशी से परेशान महिला कर्मचारी ने की थाने में आत्महत्या

Woman Police, Commit, Suicide, Police Station, Ludhiana, Punjab

मृतका के भाई का आरोप, बहन को मारकर पंखें से लटकाया गया

लुधियाना(राम गोपाल) । नजदीकी थाना जोधां में एक महिला पुलिस सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर है और इस संबंधी थाना जोधां में केस दर्ज हुआ है। मृतक महिला सिपाही अमनप्रीत कौर के भाई गुरिन्दर सिंह ने पुलिस को दिए बयानों अनुसार उसकी दो बहनें हैं जिनमें से अमनप्रीत कौर थाना जोधां में तैनात थी। उसने अपने भाई को 4-5 दिन पहले बताया था कि थाना जोधां में तैनात हैड मुंशी निर्भय सिंह उसे तंग परेशान करता है।

मृतक अमनप्रीत कौर के भाई ने उसे कहा कि वह इस सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को मिलेंगे तो डीएसपी दाखां ने उसे दाखां में उनके दफ्तर में ड्यूटी करने के लिए कहा था, लेकिन बीते दिन थाना जोधां में महिला सिपाही राजविन्दर कौर के छुट्टी जाने के कारण अमनप्रीत कौर ड्यूटी के लिए गई थी।

मृतक के भाई ने बताया कि बीती रात 8:40 के करीब उसे जोधां थाने से फोन आया कि उस की बहन ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मृतक के भाई गुरिन्दर सिंह ने कहा कि उस की बहन ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे मार कर पंखे के साथ लटकाया गया था। थाना जोधां में मृतक के भाई गुरिन्दर सिंह के बयानों के आधार पर मुंशी निर्भय सिंह के विरुद्ध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी अभी फरार है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।