‘लाल टमाटर और लाल सिलेंडर को छोड़ कर रहे लाल डायरी की चिंता’

Hanumangarh News
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी विधायक जगदीश जांगिड़ तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी फूलसिंह ओला, विधायक चौधरी विनोद कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल, प्रदेश महासचिव डॉ. विजेंद्र सिंह सिद्धू थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा कि यह बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए रखी गई है। संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं ताकि इन सुझावों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजकर उनको अमलीजामा पहनाया जा सके। Hanumangarh News

दादरी ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर सरकार को रिपीट करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। दादरी ने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अगले 2 से 3 दिनों में ब्लॉक कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति कर लिस्ट भिजवाएं। संभाग प्रभारी जगदीश जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आमजन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है। इससे जनता के बीच में सरकार की लोकप्रियता को देखकर भाजपा बोखला गई है। प्रधानमंत्री जैसे गरिमापूर्ण पद पर बैठा व्यक्ति लाल टमाटर तथा लाल सिलेंडर को छोड़कर लाल डायरी की चिंता कर रहा है परंतु मणिपुर के संदर्भ में एक शब्द नहीं बोले। लेकिन इस बार जनता कांग्रेस के कार्यों के साथ है।

विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत कुछ दिया है। सरकार की विकास योजनाओं को आम जन ने सराहा है तथा हर वर्ग ने सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर पुन: सरकार बनाने का मानस बना लिया है। प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी फूलसिंह ओला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करता है उसे पार्टी हमेशा आगे बढ़ाती है। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी राज्यों तथा केन्द्र में सरकार बनाती है। इसलिए प्रत्येक ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक कर जीत का मंत्र देने की बात कही।

बैठक में प्रदेश सचिव मालचंद पुरोहित, दयानंद बेरवाल, प्रवीणा मेघवाल, विनोद गोठवाल, सोहन ढील, मनीष धारणिया, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धू, रविंद्र मोठसरा, शेर सिंह गोस्वामी वेदपाल सिहाग, देवीलाल मटोरिया, बलवीर सिद्धू, सुधीर गोदारा, हरनेक सिंह, पीसीसी सदस्य मनीष धारणिया, भूपेंद्र चौधरी, रामेश्वर चांवरिया, प्रेम राज नायक, दयाराम जाखड़, सुखबीर सिद्धू, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, मनोज सैनी, गुरमीत सिंह, अश्विनी पारीक, कृष्ण जैन, जयदेव भिड़ासरा, मनमोहन सोनी, अमर सिंह सियाग, सुभाष करीर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना: आज पंजीकरण करवायें, 1 अगस्त से लाभ पायें