तजाकिस्तान ने पाकिस्तान और तालिबान को दिया झटका

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान में तख्तापलट कर सत्ता पर काबिज होने जा रहे तालिबान को पड़ोसी देश तजाकिस्तान ने धीरे से जोर का झटका दिया है। तजाकिस्तान ने पाकिस्तान के सामने ही अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मान्यता देने दो टूक इंकार कर दिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से तजाकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने कहा कि उनका देश किसी भी सूरत में तालिबान को अफगानिस्तान की वैध सरकार के रूप में मान्यता नहीं देगा। गौरतलब है कि तजाकिस्तान को रूस का नजदीकी माना जाता है। इसी कारण तजाकिस्तान का ये फैसला काफी हैरत में डाल रहा है, क्योंकि अब तक रूस तालिबान के प्रति उदार रूख अपनाता रहा है।

एक बैठक के बाद जारी बयान में तजाकिस्तान की राष्ट्रीय सूचना एजेंसी खोवर ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि जो इस (अफगानिस्तान) देश में उत्पीड़न के माध्यम से बनी है, इस तरीके की किसी भी सरकार को तजाकिस्तान मान्यता नहीं देगा। खोवर ने कहा कि हम ऐसी किसी भी सरकार को मान्यता नहीं देंगे जो अफगान लोगों की स्थिति को ध्यान में न रखते हुए, खासकर सभी अल्पसंख्यकों को ध्यान में रखे बिना बनी हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।