पोम्पियो और उत्तर कोरियाई अधिकारियों के बीच बातचीत समाप्त

Pompey, North Korean, Officials

वाशिंगटन एजेंसी:

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर उत्तर कोरियाई अधिकारियों के साथ हुई बातचीत सकारात्मक रही। इसी बीच दोनों देश अपने नेताओं के बीच संभावित शिखर सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

इस बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन से पूर्व श्री पोम्पियो और उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल के बीच न्यूयाॅर्क में दो दिन तक चली बातचीत समाप्त हो गई। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले श्री ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी। जिसके बाद इस बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।