भारत पेट्रोलियम डिपो में टैंकर में आग लगने की घटना, एक और घायल की मौत

Fire in field

भोपाल (एजेंसी)। भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम कापोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के डिपो में टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लगने की घटना में देर रात एक और घायल की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या दो हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक निजी अस्पताल में इलाजरत शानू ने कल देर रात अंतिम सांस ली। इसके पहले ही सलमान नाम के व्यक्ति की मृत्यु हुयी थी। इस हादसे में अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को डिपो में एक टैंकर में पेट्रोल भरने के दौरान आग लग गयी थी। इस वजह से वहां मौजूद सात व्यक्ति झुलस गए थे। इनमें कर्मचारी, टैंकर चालक और परिचालक शामिल थे। सभी घायलों को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से शानू और सलमान की ही हालत गंभीर थी। फिलिंग प्वाइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय अचानक विस्फोट होने के कारण आग लगी थी। गांधीनगर और बैरागढ़ से दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।