स्टेडियम के रूप में युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात

तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने विकास कार्यों का किया शुभारंभ

तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। जब से तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने तारानगर विधानसभा क्षेत्र की कमान संभाली है तब से विधायक बुडानिया ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा रखी है। क्षेत्र में बड़े बड़े निर्माण कार्य शुरू हो रहे है। विधायक बुडानिया की इच्छा है कि मैं तारानगर को एक ऐसा स्टार सिटी बनाऊ जिसे दूर दूर से लोग देखने आये अर्थात मैं तारानगर कि तस्वीर बदलना चाहता हूँ। इसी कड़ी में स्थानीय विधायक नरेन्द्र बुडानिया के मुख्यातिथ्य में व नगरपालिका चेयरमैन प्रियंका बानो की अध्यक्षता में तारानगर नगरपालिका क्षेत्र में शुक्रवार को करोड़ों रूपये की लागत से होने जा रहे विकास कार्यों का शुभारंभ कार्यक्रम हुआ।

प्रधान संजय कस्वां, जिप सदस्य विमला कालवा, कÞृषि अधिकारी सविता बुडानिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयचंद शर्मा, कृष्ण कुमार सहारण, प्रसिद्ध पंडित गोपाल शास्त्री, एडवोकेट राकेश सांगवान, युवा नेता हर्ष लाम्बा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। तारानगर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य साहित्याचार्य पण्डित गोपाल शास्त्री के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोचारण द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्यों की आधार शिला रखी। विधायक बुडानिया ने नगरपालिका क्षेत्र में बालाजी मंदीर पक्के जोहड़े के पास खेल स्टेडियम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, इंदिरा गांधी शहरी नरेगा आदि का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक बुडानिया ने जॉब कार्ड भी वितरित किये।

यह भी पढ़ें:- सरकार की लापरवाही का खामियाजा बेजुबानों को उठाना पड़ रहा है : आप

सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा जब मैं विधायक बना था तब तारानगर का नाम विकास कार्य में सबसे अंत में आता था ओर अब तारानगर का नाम विकास कार्यों में देखे तो सबसे पहले तारानगर का नाम आता है। विधायक बुडानिया ने कहा मेरा एक सपना है कि मैं तारानगर को ऐसा तारानगर बनाना चाहता हूँ जिसे दूर दूर से लोग देखने आयेंगे। विधायक बुडानिया ने युवाओं को विश्वास दिलाते हुए कहा मैं आपके लिए ऐसा खेल स्टेडियम बनाने जा रहा हूँ जो आपको आसपास कहीं पर भी देखने को नहीं मिलेगा वो केवल तारानगर में ही होगा इससे हमारे नौजवानो को बहुत फायदा मिलेगा। चेयरमैन प्रियंका बानो ने विधायक बुडानिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे विधायक ने तारानगर क्षेत्रवासियों को इतनी बड़ी बड़ी सौगात दी है जो इस क्षेत्र के लिए असम्भव थी।

विधायक बुडानिया ने असम्भव को भी सम्भव कर दिखाया। चेयरमैन बानो ने कहा हम सब मिलकर विधायक बुडानिया का साथ देंगे तो वो दिन दूर नहीं जÞब दूर-दूर से इस हमारे तारानगर की विकास के नाम पर प्रन्शंसा होगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान संजय कस्वां ने कहा पूरे प्रदेश में कहीं इतना विकास नहीं हुआ होगा जितना तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने करवाया है। प्रधान कस्वां ने इंदिरा गांधी शहरी नरेगा के बारे में बताया कि इससे काफी लोगों को बेरोजगार मिलेगा। इस मौके पर अधीशासी अधिकारी अरुण कुमार सोनी, सीबीईओ सुमन जाखड़, एसीबीईओ बाबूलाल बुनकर, भागचंद सोलंकी, रणवीर शेखु, मुंशी खाँ तेली, अविनाश सहारण, हरदत्त सहारण भागीरथ भामी, सहदेवसिंह भाटी, मानसिंह सैनी, जसवंत स्वामी, हरिसिंह बेनिवाल, बाबू हुसैन कुरैशी, रामस्वरूप झाझड़िया, कुंदन सैनी, असरफ बिसायती, सुनिल सैनी, प्रकाश खैरवा, भगतसिंह भाकर, सुमन नाई, जयनारायण सहारण सहित हजारों लोग व बच्चे उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।