गुरुग्राम में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य : तेजपाल

Target, Saplings, Campaign, Haryana

सरकारी स्कूल से अभियान की शुरूआत

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। पौधारोपण अभियान की कड़ी में गांव हरचंदपुर में उन्नत्ति चेरिटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब ने मिलकर गांव के सरकारी स्कूल में पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल सिंह तंवर मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे, जिन्होंने गांव के सरकारी स्कूल में पहला पौधारोपण की शुरूआत की। इस पर विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि इमे अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

विधायक ने कहा कि 29 जून को प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरूग्राम में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की थी। जिसमें गुरूग्राम में 15 लाख पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य है, ट्रस्ट की संचालिका बबिता यादव ने इस मौके पर कहा कि अगर आज हम पेड़ नहीं लगाएंगें या पेड़ों की रक्षा नहीं करेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब हम इस प्रदूषित वातावरण में सांस भी नहीं ले पाएंगें। इस मौके पर समाज सेवी बलबीर गब्दा, सोनू खटाना, पार्षद रेख गब्दा, हरचंदपुर की सरपंच किरण के पति सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।