सायरस की बहाली के आदेश के खिलाफ टाटा संस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

TATA SONS

नई दिल्ली (एजेंसी)। टाटा संस ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के उस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है जिसमें सायरस मिस्त्री को टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर बहाल करने का आदेश दिया गया है। एनसीएलएटी ने मिस्त्री को कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाने को गैरकानूनी करार देते हुए उन्हें फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया था। टाटा संस ने शीर्ष अदालत से न्यायाधिकरण के फैसले पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार छह जनवरी को जब अदालत खुलेगी तो याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग भी की जा सकती है। गौरतलब है कि 18 दिसंबर को सायरस मिस्त्री को एनसीएलएटी से बड़ी राहत मिली थी जब उसने एन चंद्रा की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को अवैध ठहराया था और सायरस को इस पद पर फिर से बहाल करने का आदेश दिया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।