चंडीगढ़ पहुंची टीम इंडिया, सुरक्षा कड़ी

India vs Australia

20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20 मैच

चंडीगढ़ (एमके शायना)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर की शाम को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमों के बीच बड़ा जबरदस्त टी-20 मुकाबला होने जा रहा है। इसके लिए इंडिया टीम शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी शनिवार शाम को होटल पहुंचे। भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मुलाकात की।

सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शनिवार को मोहाली के स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में भी पहुंचे। खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया। सलामी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने देर शाम तक प्रैक्टिस की। सभी खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के दौरान डिफेंसिव टेक्निक और अटैकिंग शॉट लगाते भी नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17 सितंबर को शाम 4 से रात 8 बजे तक अभ्यास किया और 18 सितंबर को भारत टीम ने दोपहर 1 से शाम 4:00 बजे तक अभ्यास किया।

फैंस में दिखाई दे रहा जबरदस्त क्रेज

आॅस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। खासकर चंडीगढ़ और मोहाली के लोगों में मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और आसपास के राज्यों से लोगों का आना शुरू हो गया है। यह देखना बहुत दिलचस्प रहेगा कि मैच में इंडिया टीम क्या प्रदर्शन दिखाती है।

सुरक्षा इंतजाम पुख्ता, 1500 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा

आईएएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में 20 सितंबर को होने वाले भारत आॅस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट मैच (India vs Australia) में इस बार सुरक्षा पहरा काफी मजबूत रहेगा। पंद्रह सौ के करीब पुलिस मुलाजिम सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा 105 अत्याधुनिक कैमरे भी लगाए जाएंगे। यह कैमरे लोगों के चेहरे की पहचान करने के अलावा चलती गाड़ियों के नंबर ऐड करने में भी सक्षम रहेंगे। सोशल मीडिया से लेकर हर चीज पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आपको बता दें इस स्टेडियम की क्षमता 27000 दर्शकों की है। ऐसे में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी गंभीर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।