नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन की टीम ने सरकारी प्राइमरी स्कूल गोबिंद नगर में किया प्रोग्राम

बच्चों को 1098 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन की टीम ने सरकारी प्राइमरी स्कूल गोबिंद नगर फरीदकोट में खुला मंच प्रोग्राम का आयोजन किया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर वहां के सरपंच नछत्तर सिंह और सदस्य जगमीत सिंह को बुलाया गया।

डीसीपीयू टीम से काउंसलर मालती जैन और आउटरीच वर्कर नेहा भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए। स्कूल के बच्चों और उनके को चाइल्ड लाइन टीम और डीसीपीयू टीम की तरफ से चाइल्ड लाइन के टोल फ्री 1098 नंबर के बारे में जानकारी दी गई। समझाया गया कि चाइल्ड लाइन 18 वर्ष तक के लावारिस गुमशुदा , बेसहारा बच्चों के लिए बनाया गया एक इमरजेंसी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है ।

इस पर आप फोन करके किसी भी बच्चे के लिए निशुल्क मदद ले सकते हैं। बच्चो को पढाई प्रति प्रेरित किया गया। बच्चो को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी गई और उसके बचाव और लक्षण बताए गए। सभी को कोविड-19 के दौरान मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया। बच्चों को हाथ धोने के स्टेप बताकर उनसे हैंड वाश एक्टिविटी करवाई गई।

बच्चों को मोबाइल से आनलाइन होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया गया। टीम की तरफ बच्चों को रिफ्रेशमेंट बांटी गई। डीसीपीयू टीम की तरफ से काउंसलर मालती जैन आॅस्टरिच वर्कर नेहा स्कूल अधियापक नीतू बजाज और आंगनबाड़ी वर्कर सरोज बाला मीनाक्षी कुमारी और चाइल्ड लाइन की टीम कोआर्डिनेटर सोनिया रानी, पलविंदर कौर, विकेश कुमार, काउंसलर ज्योति बाला और सुभाष चंद्र उपस्थित थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।