दूषित पानी की समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों की टीम जाएगी पंजाब: मालवीय

Mahendrajeet Singh Malviya

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेन्द्र जीत मालवीय ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि श्रीगंगानगर की नहरों में आने वाले दूषित पानी की समस्या का निराकरण के लिए विभाग के अधिकारियों की एक टीम पंजाब जाएगी। मालवीय प्रश्नकाल में इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि दूषित पानी के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से 12 पत्र पंजाब सरकार को लिखे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक पत्र पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा है। विभाग पंजाब से बहकर आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए प्रतिबद्व है और इस दिशा में कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एनजीटी ने गत वर्ष 22 जनवरी को पंजाब सरकार को दूषित पानी पर प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए है।

क्या है मामला

इससे पहले मालवीय ने विधायक राजकुमार गौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि श्रीगंगानगर जिले में नहरों में जहरीला पानी आने की शिकायते प्राप्त हुई है, जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि पंजाब से आ रहे प्रदूषित जल की रोकथाम हेतु राज्य सरकार उच्च स्तर पर निरतंर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बी.बी.एम.बी. अध्यक्ष से भी दीर्घकालीन उपाय के अन्तर्गत प्रदूषित जल की फ्लैशिंग के लिए एसओपी बनाए जाने का आग्रह किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जल की गुणवत्ता की सतत् मॉनिटरिंग के लिए इंदिरा गांधी फीडर एवं बीकानेर कैनाल पर रियल टाइम वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित भी किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।