अबोहर : अब प्रोपर्टी और बकाया रेंट वसूलेंगी टीमें

property Tax

नगर निगम की आर्थिक हालत को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास शुरू | Property Tax

  • नगर निगम कमिशनर ने किया दो टीमों का गठन

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। नगर निगम कमीशनर पूनम सिंह ने नगर निगम की आर्थिक हालत को सुदृढ़ करने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत उन्होंने गत दिवस अपने कार्यालय में बैठक कर दो विभिन्न टीमों का गठन किया जो शहर में से प्रोपर्टी और बकाया रेंट वसूलने का काम करेंगी। इन दोनों टीमों ने आज शहर के विभिन्न मार्गों पर प्रोपर्टी टैक्स वसूलने का कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार पूनम सिंह द्वारा गठित की गई टीम में कुलविंदर सिंह जेए, बृजलाल कलर्क, भारत कुमार जेए, राकेश कुमार जेए, राज कुमार वर्मा कलर्क, राम निवास, विक्की, पूर्णचंद, सुदेश कुमार व बाबू राम को शामिल किया है, जबकि इस टीम का इंचार्ज चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर इकबाल सिंह को बनाया गया है।

दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे शीघ्र अपना बकाया टैक्स जमा करवाए | Property Tax

इसी प्रकार से दूसरी टीम में जेए शशि बाला, सुरजीत सिंह, रमेश शर्मा क्लर्क, प्रवीण कुमार मिढ़ा, लछमण दास, किरन बाला, रणजीत सिंह, श्रीमती रानी, भारत कुमार व मंगतराम को शामिल किया गया है और इस टीम का इंचार्ज सेनेटरी इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार को बनाया गया है। नगर निगम के नए आदेशानुसार यह टीमें सोमवार, मंगलवार व बुधवार को शहर में प्रोपर्टी टैक्स तथा वीरवार और शुक्रवार को रेंट रिकवरी करेंगी। इस अभियान के आज पहले दिन अश्विनी मिगलानी, शशिबाला तथा जेए कुलविंदर सिंह ने अपनी टीम सहित बाजार नंबर-2,9, रेलवे रोड़ व लक्कड़ मंडी में रिकवरी अभियान चलाते हुए प्रोपर्टी टैक्स की वसूली की और अनेक दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे शीघ्र अपना बकाया टैक्स जमा करवाए नहीं तो अभियान को सख्ती से चलाते हुए दुकानों को सील किया जाएगा।

  • इधर नगर निगम कमीशनर पूनम सिंह ने शहरवासियों से अपील की है।
  • जिनका प्रोपर्टी टैक्स बकाया पड़ा है।
  • ईमानदारी से अपना अपना टैक्स शीघ्र जमा करवाएं क्योंकि अब नगर परिषद् नगर निगम बन चुका है।
  • इसके अलग प्रावधान है, किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए लोग उन्हेंं सहयोग करें।
  • शहर के विकास कार्य समय पर पूरे हो सकें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।