भोपाल से पकड़े आतंकियों के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े : गृह मंत्री

narottam mishra

भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले पकड़े गए चार संदिग्धों के बारे में आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन आतंकवादियों के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं और जल्द ही एक टीम मामले की तह तक जाने के लिए कोलकाता भेजी जाएगी। डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मामले की तह तक पुलिस पहुंच रही है।

इनके तार पश्चिम बंगाल से जुड़े होना सामने आया है, जहां से इन्हें फंडिंग होती थी। राज्य की पुलिस टीम कोलकाता जा रही है, जहां वो इस मामले की तह तक जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि इन आतंकवादियों के पेट्रोल बम बनाने के वीडियो भी सामने आए हैं। इसके अलावा दो स्थानीय लोग ऐसे मिले हैं, जो इन्हें सहायता करते थे। उनकी भी जांच चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ प्रांत ऐसे हैं, जिन्हें देश की चिंता करनी वाहिए। छोटी सोच को त्यागना चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर सेल सक्रिय है। एक-एक चीज की जांच हो रही है।

क्या है मामला

संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाओं के आधार पर मध्यप्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेश से संबंधित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात ए मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के चार सक्रिय सदस्यों को तीन दिन पहले यहां से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम और फजहर जैनुल शामिल हैं। उनके कब्जे से जेहादी साहित्य, इलेक्ट्रानिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज जब्त हुए हैं। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाई गई है। इन चार में से तीन ने बांग्लादेश का निवासी होना स्वीकार कर लिया है। इनके दो और साथियों को हिरासत में ले लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।