टेस्ट: भारत ने पिछले 4 साल में घरेलू मैदान पर किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा 74% मैच जीते

दक्षिण अफ्रीका 4 साल में घर के बाहर सिर्फ 22% मैच जीत सका (indian vs south africa)

  • भारत ने घर में खेले 23 में से 17 टेस्ट जीते, सिर्फ एक मैच हारा

विशाखापट्टनम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से विशाखापट्टनम में खेला (indian vs south africa) जाएगा। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद टेस्ट सीरीज भी रोमांचक होने की उम्मीद है। लेकिन पिछले चार साल के आंकड़े देखें तो भारत को उसके घर में टेस्ट में हराना सभी टीम के मुश्किल साबित हुआ है। 1 जनवरी 2015 से अब तक रिकॉर्ड को देखें तो भारत ने घर में खेले 23 में से 17 टेस्ट में जीत हासिल की है। सिर्फ एक मैच हारा है। यानी टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत घर में लगभग 74 फीसदी रहा, जाे दुनिया की अन्य टॉप टीमों में सबसे ज्यादा है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले चार साल में घर के बाहर 18 में से सिर्फ 4 टेस्ट जीत सका। 9 में उसे हार मिली। यानी टीम ने ((indian vs south africa)) सिर्फ 22 फीसदी मैच जीते। यह टॉप-7 टीमों में सबसे कम है। इस दौरान टीम ने एशिया में 8 मैच खेले। 5 में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका को भारत में टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका एशिया में सबसे ज्यादा 8 मैच भारत में हारा है

  • दक्षिण अफ्रीका का एशिया की चार टीमों के खिलाफ उनके घर में रिकॉर्ड को देखें तो उसे भारत में सबसे ज्यादा 8 मैच में हार मिली है।
  • दक्षिण अफ्रीका ने भारत में अब तक कुल 16 टेस्ट खेले हैं।
  • 8 में हार मिली है और उसने 5 टेस्ट जीते हैं।
  • वहीं श्रीलंका में टीम ने 14 मैच खेले हैं।
  • 3 जीते जबकि 6 में हार मिली।
  • पाक में उसका रिकॉर्ड बेहतर है

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।