शुक्रिया गुजरात, जो संसद नहीं कर सकी वो चुनाव ने कराया: चिदंबरम

Gujarat Election, Parliament, Chidambaram, GST, Narendra Modi

नई दिल्ली: जीएसटी घटाने पर पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसा। चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा, शुक्रिया गुजरात। जो काम संसद और कॉमन सेंस से नहीं हो सका वो वहां होने वाले चुनावों ने करा लिया।

 बता दें कि मोदी सरकार ने शुक्रवार को 178 आइटम्स पर टैक्स घटाकर उन्हें 18% स्लैब में ला दिया है। यह फैसला जीएसटी काउंसिल की यह 23वीं मीटिंग में लिया गया। अरुण जेटली के मुताबिक इन नए रेट्स का फायदा 15 नवंबर से मिलना शुरू हो जाएगा।

नरेंद्र मोदी ने इन बदलावों पर कहा कि इससे हमारे नागरिकों को भविष्य में फायदा होगा। बता दें कि कांग्रेस लंबे वक्त से जीएसटी रेट्स को लेकर अपनी विरोध करती आ रही है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।