इंटरनेटबंदी के बीच आज होगी सरकार व परीक्षार्थियों की सबसे बड़ी परीक्षा

Reet-Exame

रोड़वेज, निजी वाहनों व रेलगाड़ियों में परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़

  •  व्यवस्था बनाने व नकल करने वाले गिरोह की धरपकड़ में जुटा पुलिस प्रशासन

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा करवाई जा रही प्रदेश की सबसे बड़ी अध्यापक पात्रता परीक्षा रविवार को पूरे जोरशोर से होने जा रही है। शिक्षकों के 31 हजार पदों के लिए रीट में देशभर के 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दो पारी में परीक्षा देंगे। इसमें प्रथम स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी बैठेंगे। जबकि द्वितीय स्तर की परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है। इसके लिए प्रदेश भर में 3 हजार 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान छात्रों के खाने से लेकर आने-जाने तक की फ्री व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी अपने अपने केन्द्रों पर पहुंचने शुरू हो गए है।

सरकार ने परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए निजी बसों को रेस्मा के दायरे में लिया है तो परीक्षा को सुचारू करवाने के लिए रीट से जुड़े सभी कार्मिकों व संस्थानों को भी रेस्मा के दायरे में ले लिया है। परीक्षार्थियों को नकल से बचाने के लिए जयपुर शहर को छोड़कर पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंदी की घोषणा कर दी है। समाचार लिखे जाने तक प्रदेश में नकल गिरोह से जुड़े लोगों की धरपकड़ तेज कर दी गई थी जिनमें कई जने गिरफतार किए गए थे और लाखों रूपये बरामद किए गए है। इतना ही नहीं नकली आधार कार्ड व डमी इंटरनेट परिचय पत्र भी बरामद किए गए है। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार के लिए इस परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाना बड़ी चुनौती बन गई है।

कम बस के बेड़े में लाखों अभ्यर्थियों के सैंटर पर पहुंचाने की सरकारी व्यवस्था पर भाजपा सवाल उठा रही है। पर प्रदेशभर में पधारो म्हारै देश की परंपरा को बरकरार रखते हुए लोग भावी अध्यापकों के अतिथि सत्कार में जुट गए है। बीकानेर संभाग में इंटरनेट बंद करने के आदेश संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने जारी किए।

यह रहेगा इंटरनेट सेवा बंद का समय

  • बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
  • जयपुर ग्रामीण सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
  • अलवर, दौसा, झुंझुंनू सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
  • सीकर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक
  • उदयपुर जिला सुबह 6 से शाम 6 बजे तक

दो पारियों में परीक्षा

सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के बीच कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी। जबकि 2.30 बजे से 6 बजे के बीच कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी।

दोनों परीक्षा में एक ही प्रवेश पत्र से एंट्री

रीट दोनों लेवल की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एक ही प्रवेश पत्र से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सकेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी फर्स्ट लेवल एग्जाम देने के बाद सेकंड लेवल का एग्जाम छोड़ भी सकते हैं। हालांकि इसके लिए अभ्यर्थी को वीक्षक से अनुमति लेनी होगी।

जरूरी नहीं एग्जाम में कोरोना वैक्सीन प्रमाण

रीट के दौरान फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में फिलहाल परीक्षा केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ले जाना भी अनिवार्य नहीं होगा।

एक घंटे पहले खुलेंगे और आधे घंटे पहले बंद

अभ्यर्थी के लिए एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र खोल दिए जाएंगे। आधे घंटे पहले केंद्र बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए बोर्ड ने आग्रह किया है कि परीक्षार्थी समय पर केंद्र पर पहुंचे।

परीक्षा केंद्र पर मिलेगा फेस मास्क

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर अपना मास्क ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर ही मास्क दिए जाएंगे।

ज्वेलरी पहनकर नहीं आए परीक्षा देने

परीक्षा कक्ष में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते है। इन सभी आभूषण के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्कुलेटर भी नहीं ला सकते हैं। वहीं, परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ पानी की पारदर्शी बोतल लेकर आने की अनुमति रहेगी।

नकल करते मिले तो होगी कानूनी करवाई

रीट के दौरान सरकारी कर्मचारी नकल करवाते पाया जाता है, तो उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया जाएगा। इसी तरह, कोई भी निजी संस्थान धोखाधड़ी या बेईमानी के किसी भी मामले में लिप्त पाया गया तो उसकी मान्यता तुरंत खत्म कर दी जाएगी।

इंदिरा रसोई पर मिलेगा मुफ्त भोजन

राजस्थान में रीट के दौरान अभ्यर्थी और उनके परिजन प्रदेश भर की 350 से अधिक इंदिरा रसोई पर मुफ्त भोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही दूर दराज वाले इलाकों में इंदिरा रसोई से भोजन पैकेट बनाकर नगर निकाय और जिला प्रशासन द्वारा वितरित किए जाएंगे।

श्रीगंगानगर में बनाए चार अस्थाई स्टैंड

राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि रविवार को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में श्रीगंगानगर ब्लॉक में 53 सेंटर बनाये गये है, जिनमे परीक्षा हेतु लगभग 20,000 से अधिक छात्र एवं उनके अभिभावकों के आने की संभावना है। परीक्षा के दिन शहर में भारी भीड़ रहने की संभावना है। इस हेतु शहर श्रीगंगानगर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये निम्नानुसार व्यवस्था की जा रही है। यातायात व्यवस्था नियत्रण हेतु गंगानगर – बीकानेर, गंगानगर- अनुपगढ व गंगानगर – हनुमानगढ रोड़ पर तीनों इण्टरसैप्टर नियमित गश्त व यातायात नियत्रंण करेगी। यातायात व्यवस्था हेतु शहर में लगभग 15 स्थानों पर फिक्स पीकेट तैनात की जाएगी व शहरी क्षेत्र में अलग-अलग मोबाईल पार्टियों द्वारा गश्त रखी जाएगी।

(क) बस स्टैंड बाहर से आने वाले छात्रों के लिये व बाहर से आने वाली बसों के लिये कुल 4 बस स्टैंड बनाये गये हैं
1. मुख्य बस स्टैण्ड:- यहां से नियमित रूप से चलने वाली सभी बसें चलेगी
2. राजकीय महाविद्यालय बस स्टैण्ड:- यहां से रायसिंहनगर, अनूपगढ़ घड़साना मार्ग की सभी अतिरिक्त बसें चलेगी।
3. रामलीला मैदान:- जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर से आने वाली सभी बसें यहां रुकवायी जाएंगी।
4. सैक्टर 17 हनुमानगढ़ रोड़:- सूरतगढ़ क्षेत्र की समग्र अतिरिक्त बसें यहां से संचालित होगी।

नोट:- सभी जगह विश्राम करने व चाय पानी की व्यस्था समाज सेवी संस्थाओं द्वारा की गयी है।

(ख) इन सड़कों पर यातायात रहेगा वन-वे
1. शिव चौक से सुखाड़िया सर्किल रोड़
2. सिहाग हॉस्पीटल रोड़
3. ट्रेजरी रोड
4. सैकर्ट हार्ट स्कूल रोड़
5. तीन पूली से करणपुर अड्डा रोड़
6. सुरेन्द्रा डेंटल कॉलेज रोड़
(ग) टैम्पो / टैक्सी व्यवस्था : शहर से बाहरी क्षेत्रों में पड़ने वाले सेंटर्स हेतु उचित मूल्य निर्धारण के संबंध में टेम्पों यूनियन से वार्ता की गयी है। फिर भी समस्या होने पर छात्र हित हेतु मोबाईल नम्बर 9414500730 व 0154-2473021 जारी किये जाते है किसी भी यातायात संबंधी समस्या समाधान हेतु यह नम्बर 24 घंटे चालू रहेंगे। जिन पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकेगी।

कंट्रोल रूम स्थापित

रीट-2021 परीक्षा परिवहन के लिए विभिन्न विभागों के कण्ट्रोल रूम बनाये गये है जिसके तहत जिला परिवहन कार्यालय, श्रीगंगानगर 0154- 2463432, श्रीगंगानगर आगार 0154-2472220 मो0- 9983357930 तथा अनुपगढ़ आगार 8529900448, 9928943033 है।

जिले में 21 चैक पोस्ट स्थापित किये

जानकारी के अनुसार समन्वय समिति श्रीगंगानगर की ओर से रविवार को जिले में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 परीक्षार्थियों के अन्तर जिला आवागमन के लिये श्रीगंगानगर जिले में संबंधित उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में 21 चैक पोस्ट स्थापित की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।