Chittorgarh: मेवाड यूनिवर्सिटी के छात्र का शव कुएं में मिला

Chittorgarh News
Chittorgarh: मेवाड यूनिवर्सिटी के छात्र का शव कुएं में मिला

चित्तौड़गढ़ (एजेंसी)। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ युनिवर्सिटी (Mewar University) में अध्ययनरत बिहार निवासी एक छात्र का शव रविवार को कुंए में मिलने से सनसनी फैल गई। गंगरार थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह गंगरार हाइवे स्थित एबीसी होटल के पीछे बिना मुंडेर के कुंए में शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी शिनाख्त समीप ही मेवाड़ युनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष (फार्मास्युटिकल) अध्ययनरत बिहार के पटना निवासी निर्भय सिंह पोद्दार के रूप में हुई। Chittorgarh News

प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक छात्र रविवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ युनिवर्सिटी कैम्पस से बाहर पार्टी करने होटल पर आया था, जहां से ये सब खाना खाकर निकलें थे। होटल के पीछे से ही रेलवे लाइन के दूसरी ओर मेवाड़ युनिवर्सिटी कैम्पस है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, जिनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। पुलिस मृतक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। Chittorgarh News

Unchahar Express Fire: ऊंचाहार एक्सप्रेस की यात्री बोगी से अचानक निकलने लगा धुँआ, मचा हड़कंप