घर से लापता होकर युवक बाइक लेकर नहर पर पहुंचा
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: गांव चांदपुरा के पास भाखड़ा नहर से 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान पंजाब के बरेटा शहर निवासी गौरव शर्मा उर्फ अमन (20) पुत्र संजीव के रूप में की गई है। जाखल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Jakhal News
पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जाखल पुलिस थाना को सूचना मिली कि गांव चांदपुरा के पास भाखड़ा नहर किनारे पटरी पर एक बाइक लावारिस हालत में खड़ा है। इसके पास ही लोहे की ग्रिल के साथ चप्पल, मोबाइल व एक परना भी मिला है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की तो पता चला कि पंजाब के बरेटा शहर निवासी 20 वर्षीय गौरव शर्मा उर्फ अमन कल शाम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। घटना की जानकारी तुरंत अमन के परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
वहीं गोताखोरों की मदद से नहर में अमन का शव बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि बीती शाम से ही अमन अचानक घर से लापता हो गया था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक वह एसी रिपेयर का काम करता था। फिलहाल वह यहां पर कैसे पहुंचा और क्यों पहुंचा इसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इसे इत्तफाकिया मौत के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– HIV Positive Case: जिले में बढ़ रहा एचआईवी संक्रमित मरीजो का ग्राफ, ढाई हजार मरीजो की चल रही अस्पताल से दवाई