असंतुलित होकर पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत, 2 घायल

Jind News
Road Accident: ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, पीछे बैठी महिला की मौत

पार्टी के बाद अपने दोस्त को घर छोड़कर आ रहे तीन युवकों का एक्सीडेंट

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Road Accident: हरसौला-सिसमौर मार्ग पर सामने से आ रही कार से बचने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना सोमवार को सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। तीनों युवक अपने एक दोस्त को गांव हरसौला छोडऩे के बाद अपने घर गांव सिसमौर वापस जा रहे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों की सहायता से तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक माता-पिता का अकेला बेटा था और उसकी एक ही बहन है। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Kaithal News

दुर्घटना में घायल 23 वर्षीय युवक अंकित की शिकायत अनुसार उसके गांव के ही युवक अंग्रेज का भाई दो दिन पहले विदेश गया है। इस कारण अंग्रेज ने अपने घर गांव सिसमौर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में वह, उसका 19 वर्षीय दोस्त अभिषेक व हरसौला निवासी आशु गांव सिसमौर में अपने दोस्त अंग्रेज के घर पर गए हुए थे। करीब तीन बजे उनकी पार्टी खत्म हो गई। उसके बाद वह, अभिषेक और अंग्रेज अपने दोस्त आशु को घर छोडऩे के लिए ऑल्टो गाड़ी में गांव हरसौला गए थे। आशु को छोडऩे के बाद जब वे वापस आ रहे थे तो गाड़ी को अंग्रेज चला रहा था। आगे की सीट पर उसके साथ अभिषेक बैठा था। Kaithal News

जब वे करीब साढ़े तीन बजे हरसौला-सिसमौर मार्ग पर थे तो सामने से एक कार चालक अपनी कार को टेढ़ी-मेढ़ी और लाइट को ऊपर-नीचे करते हुए तेजगति से गलत साइड में चलाता आ रहा था। अंग्रेज ने कार को बचाने के लिए दूसरी साइड किया तो कार का संतुलन बिगड़ गया। उनकी कार साइड में खड़े पेड़ से जा टकराई। आरोपी कार चालक मौके से भाग गया। इस दुर्घटना में वे तीनों घायल हो गए। उसने अपने भाई सुनील के पास फोन करके सारी घटना बताई। परिवार व गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। उसे व अंग्रेज को काफी चोटें लगी।अंकित ने कहा कि यह हादसा अज्ञात कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। Kaithal News

तितरम थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: कैंटर ने कुचले 4 मजदूर, महिला सहित चारों की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here