जाखल के युवा मोंटी व मनीष मौत के मामले में पुलिस एक साल बाद भी नहीं सुलझा पाई गुत्थी

Haryana-Police
सांकेतिक फोटो

मोंटी के फोन से डाटा अब तक नहीं हुआ रिकवर

  • कोर्ट के माध्यम से प्राप्त हुई परिवार को अब तक की स्टेटस रिपोर्ट
  • परिवारिक सदस्य राजनीति नेताओ और पुलिस के उच्च अधिकारियों से लगातार लगा रहे हैं गुहार।

जाखल (तरसेम सिंह)। जाखल में पिछले साल सितंबर माह में युवा मोंटी व मनीष के शव नहर में मिले थे जिसके बाद परिवार जनों ने अपना विरोध जताते हुए इस मामले में हत्या की बात कही थी वह इस को लेकर धरना प्रदर्शन व रोड जाम भी किया गया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि इस मामले को जल्दी सुलझा लिया जाएगा मगर उस हादसे को लगभग 1 साल पूरा होने को है मगर अभी तक इस मामले में पुलिस इसकी गुत्थी नहीं सुलझा सकी है मृतक के परिवार के द्वारा माननीय न्यायालय के माध्यम से इस मामले में जानकारी हासिल करते हुए अब तक की इस केस की एक स्टेटस रिपोर्ट प्राप्त की गई है जिसमें यह बात स्पष्ट तौर से लिखी हुई है कि अभी मामला नहीं सुलझा है पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है।

क्या है मोंटी व मनीष की संदिग्ध मौत का मामला

वर्ष 2021 माह सितंबर में मोंटी व मनीष दिनांक 26 सितंबर को अपने परिवार के सदस्यों को यह कह कर गए थे कि वह कुछ समय बाद आ जाएंगे। मगर उसके बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें खोजना शुरू किया। उनके शव पंजाब स्थित एक नहर से बरामद हुए मोंटी व मनीष को चोटों के निशान की बात उनके परिवार के द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई गई जिसके बाद इस मामले को हत्या की तरह देखा गया व परिवार के द्वारा जाखल थाने का घेराव किया गया। मगर अभी तक पुलिस इस मामले में किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है।

मृतक मोंटी जेब से मिला था फोन नहीं मिला अब तक डाटा

जानकारी के मुताबिक मृतक मनीष व मोंटी के पास फोन तो थे मगर सिर्फ मोंटी की पेंट की जेब से ही फोन की बरामदगी पुलिस को हुई। मनीष का फोन बरामद नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस ने मोंटी के फोन को डाटा रिकवर यानी फेसबुक, व्हाट्सएप मोबाइल कॉल इत्यादि प्राप्त करने हेतु उत्तरदायी एजेंसी को भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट का पुलिस को अभी भी इंतजार है।

उच्च पुलिस अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक लगाई गुहार

इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों व राजनेताओं से लगातार गुहार लगाई जा रही है कि मृतक की हत्या के पीछे के कारण व उनके दोषियों का पटाक्षेप करते हुए उन पर कार्रवाई की जाए। परिवार का कहना है कि इस मामले में पूरे जाखल की जन भावनाएं उनके साथ है पूरे मामले का पूरे जाकर क्षेत्र को पता है जाखल क्षेत्र के सभी निवासी भी यही चाहते थे कि युवाओं की मौत के पीछे के अपराधियों को पुलिस पकड़े, उन्हें सजा दे जिसको लेकर जाखल में लगातार धरना में प्रदर्शन किया गया था पुलिस ने आश्वासन तो दिए मगर अभी तक इस केस को हल नहीं कर पाई है।

मोटी के भाई दीपक अरोड़ा का कहना हे कि

मेरे भाई मोंटी और उसके मित्र मनीष की हत्या को लगभग एक साल हो चूका हैं। जब हमें शव मिले तो दोनो ही शवों पर चोटों के निशान थे। इसके बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी दोषी को पकड़ा नहीं गया है। इस मामले को लेकर हम डीजीपी हरियाणा से भी मिले पर उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन तो मिला मगर अभी तक मामला अधर में ही है। मेरा मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से निवेदन है की हमें इस मामले में न्याय मिले।


यह भी पढ़ें – 5.10 करोड़ से बन रहे सरकारी स्कूल में चल रही थी धांधली

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।