कोरोना को हराने के करीब पहुंचा देश, सावधानी न छोड़ें

Coronavirus

सक्रिय मामले घटकर 4 लाख 25 हजार 673

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है, जो अब सवा चार लाख के करीब पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से सोमवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,554 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ नौ लाख चार हजार 470 हो गया है।

सक्रिय मामले 25,226 घटे

इस दौरान 48 हजार 527 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 55 हजार 741 हो गयी है। सक्रिय मामले 25,226 घटकर अब चार लाख 25 हजार 673 हो गये हैं। इसी अवधि में 2,015 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 10 हजार 807 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.37 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.25 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है।

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3749 घटकर 111578 हो गये हैं तथा 11447 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2946870 हो गयी है जबकि 100 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14686 हो गयी है।
कर्नाटक :ं कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1879 कम होकर 34881 रह गए हैं। वहीं 61 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35896 हो गया है। राज्य में अब तक 2801907 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 488 घटकर 31819 रह गयी है तथा 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33454 हो गयी है। वहीं 2456165 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 27195 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1884202 हो गयी है जबकि 13024 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 370 घटकर 14531 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17927 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1480556 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 168 घटकर 10148 हो गये हैं, जबकि अब तक 3735 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 618496 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 267 घटकर 4517 हो गये हैं। वहीं 980275 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13478 है।
पंजाब : सक्रिय मामले 89 घटकर 1494 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 580027 हो गई है जबकि 16193 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले 130 घटकर 801 रह गये हैं तथा अब तक 10074 लोगों की मौत हुई है, वहीं 813399 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।