‘ग्राहक’ ने ही लुटवाया फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को

Finance Company sachkahoon

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के हिमसार जिले के आदमपुर में चार जनवरी को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पिस्तौल की नोक पर 22 हजार रुपयों से भरा बैग लूटने के मामले में पता चला है कि एक ह्यग्राहकह्य ने ही बदमाशों को टिप दी थी। पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि गांव काबरेल से सीसवाल रोड पर हुई लूट के मामले में अजय, बलवान, अजीत उर्फ पुनीत और सौरभ को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया है कि अजित की मौसी ने उन्हें बताया था कि उनके पास एक आदमी किश्त लेने आता है और उसके पास काफी पैसे होते हैं।

अजित के पुलिस को बताये अनुसार बाद में चार जनवरी को उसकी मौसी ने पहले किश्त के भुगतान के लिए फाइनांस कंपनी के कर्मचारी को अपने यहां बुलाया और इसकी सूचना अजित को दे दी। किश्त वसूली कर लौटने पर आरोपियों ने गांव के बस अड्डे से उसका पीछा किया और बाद में रोककर उसे पिस्तौल दिखाकर उससे एक बैग, जिसमें 22 हजार 500 रुपये व बच्चों के चांदी के कड़े, पायल व लॉकेट थे, तथा मोबाईल छीन लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।