Haryana-Punjab Weather: बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवर्ती सिस्टम ने बिगाड़ा मौसम का हाल! कहीं होगी तेज बारिश तो कहीं मौसम रहेगा खुश्क

Haryana-Punjab Weather
Haryana-Punjab Weather: बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवर्ती सिस्टम ने बिगाड़ा मौसम का हाल! कहीं होगी तेज बारिश तो कहीं मौसम रहेगा खुश्क

Weather Update: मौसम डेस्क, संदीप सिंहमार। दक्षिण पश्चिम मानसून भारत देश से विदाई के मुहाने पर है लेकिन मानसून विदाई लेते-लेते देश भर के विभिन्न राज्यों में बारिश का कर बरपा रहा है तो हरियाणा में पंजाब सहित कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जिनमें 2 अक्टूबर तक लगातार मौसम खुश्क बना रहेगा। हालांकि इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा पिछले 24 घंटे के दौरान भी पूर्वी राजस्थान में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर तथा झालावाड़ में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। Haryana-Punjab Weather

पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा 74.0 मि.मी. झालावाड़ के मनोहरथाना तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गुडामलानी में 28.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। राजस्थान में बारिश के मौसम के बावजूद भी अधिकतम तापमान ने एक बार फिर देश भर में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस फलौदी में दर्ज किया गया। मम्मी दोनों में भी पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना बनी रहेगी की राजस्थान के से हिस्सों में लगातार तापमान की बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें:– नशों के खिलाफ आवाज उठाने वाला गांव ‘नंगला’

दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है,जो आगामी 5 दिनों तक जारी रह सकता है। यह सितंबर का चौथा चक्रवाती सिस्टम है, जिससे मौसम में खलबली मची हुई है। चक्रवर्ती सिस्टम के कारण ही मॉनसून की विदाई अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

आईएमडी ने किया अलर्ट जारी | Haryana-Punjab Weather

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में एक चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इस चक्रवाती सिस्टम से 7 राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 9 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में सुबह तेज हवाओं के साथ बादलवाई बनी हुई है। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना कम है, लेकिन गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व एनसीआर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। दिल्ली में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

महाराष्ट्र में भी भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकट ठाणे और रायगढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पालघर और नासिक में भी गरज-चमक के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। बीते दिनों के दौरान हुई बारिश के कारण मुंबई में जनजीवन प्रभावित हुआ था। भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े था। इतना ही नहीं ट्रेनों और उड़ानों के रूट भी बदलने पड़े थे।

इन ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान गुजरात,पश्चिम बंगाल, सिक्किम,बिहार,पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण,गोवा,मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश का अलर्ट बना रहेगा। वहीं, असम,मेघालय, अरुणाचल प्रदेश,मणिपुर,मिजोरम, त्रिपुरा और झारखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है। ओडिशा,छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश,तटीय कर्नाटक,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर,लद्दाख,केरल और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ज्ञात रहे कि आमतौर पर सितंबर के महीने में चक्रवर्ती सिस्टम बहुत कम बनते हैं। लेकिन इस बार सितंबर के महीने में यह चौथा चक्रवर्ती सिस्टम बना है। जिसकी वजह से पूरा मौसम सिस्टम डिस्टर्ब हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here