अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा पौने सात लाख से पार

Corona in China

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मौतों की संख्या पौने सात लाख से पार हो गयी है और इसी के साथ 1918 में फ्लू महामारी से हुई मौतों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में सोमवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या छह लाख 75 हजार 446 हो गयी। इससे पहले 1918-19 में फ्लू महामारी के कारण करीब 6.75 लाख लोगों की जानें गयी। विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का अनुमान है कि आगामी सर्दियों के दौरान कोरोना से करीब एक लाख और लोगों की जान जा सकती है।

मलेशिया में 301 और कोरोना संक्रमितों की मौत

कुआलालम्पुर (एजेंसी)। मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,345 नये मामले सामने आये तथा 301 संक्रमितों की मौत हो गई। मलेशिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21 लाख 12 हजार 175 हो गया। वहीं मृतकों की संख्या 23,744 हो गई है। इसी दौरान 16,814 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। देश में अब तक 18 लाख 80 हजार 733 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। अभी यहां 2,07,698 सक्रिय मामले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।