UP Railway News: उत्तर प्रदेश के इन गांवों की जमीन जाएगी अधिग्रहण, बिछेगी नई रेलवे लाइन, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

UP Railway News
UP Railway News: उत्तर प्रदेश के इन गांवों की जमीन जाएगी अधिग्रहण, बिछेगी नई रेलवे लाइन, रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

UP Railway News: मुज्जफरनगर (अनु सैनी)। भारत सरकार की ओर से बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन प्रस्तावित हैं, जो खलीलाबाद से श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा होकर बहराइच तक आएगी, इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया हैं, बहराइच के ग्राम हटवा रायब इटौझा रेवली चुरैला अशोका नगरौर एवं अमीनपुर नगरौर की भूमि अधिग्रहीत की जा रही हैं, खलीलाबाद सिद्धार्थनगर समेत अन्य जिलों में भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पहले से शुरू कर दी गई थी। दरअसल बहराइच से श्रावस्ती होते हुए खलीलाबाद तक नई रेल लाइन के लिए भूमि अध्याप्ति अधिकारी के नेतृत्व में भूमि की तलाश शुरू कर दी गई हैं, 2 माह में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो जाएगा, इसके बाद मुआवजे की कार्रवाई रेल मंत्रालय शुरू कर देगा। भारत सरकरा की ओर से बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन प्रस्तावित हैं, जो खलीलाबाद से श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा होकर बहराइच तक आएगी।

Ayushman Yojana: 70 साल के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, इस तरीके से बनाएं आयुष्मान कार्ड, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

बता दें कि इससे लगभग कई हजार लोगों को फायदा मिलेगा, वर्ष 2018 में सरकार ने नीति आयोग की स्वीकृति के बाद 4940 करोड़ की रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की थी, लगभग 240 किलोमीटर लाइन बिछाने पर काम होगा, बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन के लिए जिले के सात ग्राम पंचायत की भूमि प्रस्तावित हैं।

नसों सें एक्स्ट्रा शुगर को चूस लेंगे ये पत्ते, डायबिटीज मरीज के लिए रामबाण इलाज, आयुर्वेद ने माना लोहा…

बहराइच में शुरू हुआ अधिग्रहण का काम | UP Railway News

बहराइच तहसील के ग्राम हटवा रायब, इटौझा, रेवली, चुरैला, अशोका, नगरौर एवं अमीनपुर नगरौर की भूमि अधिग्रहीत की जा रही हैं, इस परियोजना के लिए खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर समेत अन्य जिलों में भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पहले से ही शुरू कर दी गई थी, मगर अभी बहराइच में इसका काम रफ्तार नहीं पकड़ पाया था, जिसके बाद रेल मंत्रालय का पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सर्वे का कार्य शुरू किया गया हैं।

Cobra Snake: आखिर किस तरह इंसानों की हर बात सुन लेते है कोबरा? इस रिसर्च से पता चला सच

वहीं सर्वे कार्य के लिए भूमि अध्याप्ति अधिकारी की ओर से टीमों का गठन किया गया हैं, बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन के लिए रेवले की ओर से प्रस्तुत किए गए भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव पर भूमि अध्याप्ति अधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर की देखरेख में नौ गांवों में परिसंपत्तियों का आकलन किया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here