घर से 1500 किमी. दूर आ गई लापता महिला को डेरा श्रद्धालुओं ने परिवार से मिलवाया

Welfare Work

मंदबुद्धि महिला बिहार के गांव क्यूटी से पहुंच गई थी संगरूर

  • महिला के परिजनों ने पूज्य गुरू जी व बिहार व संगरूर के डेरा श्रद्धालुओं का किया धन्यवाद
  • डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु बहुत ही प्रशंसनीय काम कर रहे: महिला का पति

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक संगरूर के सेवादारों (Welfare Work) ने कई सालों से बिछुड़ी मंदबुद्धि महिला को उसके परिवार से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। जानकारी के अनुसार एक मंदबुद्धि महिला जिसे 2022 में लावारिस हालत में फिरोजपुर पुलिस के कर्मचारी पिंगलवाड़ा आश्रम संगरूर में दाखिल करवाकर गए थे। इस संबंधी पिंगलवाड़ा सोसायटी में डेरा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर उक्त महिला की काऊंसलिंग की और काऊंसलिंग करने पर उक्त महिला ने धीरे-धीरे अपना नाम-पता गांव क्यूटी, जिला शेखपुरा, राज्य बिहार बताया।

यह भी पढ़ें:– Haryana Board Result 2023 date: जानें कब आएगा 10वीं और 12वीं के नतीजे

डेरा श्रद्धालुओं ने इस संबंधी सोशल मीडिया के सहारे गांव क्यूटी, बिहार के जिम्मेवार सेवादारों से बात की व संबंधित थाना जयराम पुर का नंबर वहां से हासिल किया। डेरा श्रद्धालुओं ने उक्त मंदबुद्धि महिला की फोन पर वीडियो कॉल कर थाना प्रमुख से बात की व उक्त महिला की भी उनसे बात करवाई, ताकि उनको इसकी भाषा समझ में आ सके और उक्त महिला का घर ढूंढने में और आसानी हो। इस दौरान जांच करने पर पुलिस कर्मचारी व वहां के जिम्मेवार सेवादार उक्त महिला के घर पहुंचे और उन्होंने परिवार से बात की और उक्त महिला के बारे में बताया।

मंदबुद्धि महिला के दो लड़के व एक लड़की है

यह सुनकर परिजन बहुत ही खुश नजर आए। सोमवार को मंदबुद्धि सावित्री देवी का पति ग्यात प्रसाद व उसका दोस्त विनोद कुमार संगरूर पहुंचे और मंदबुद्धि महिला से मुलाकात की। (Welfare Work) सेवादारों ने बताया कि आज उक्त परिवार का धूरी से उनके राज्य बिहार तक टेÑन में जाने का प्रबंध किया गया है। उक्त महिला के दो लड़के हैं व एक लड़की है, जो मंदबुद्धि है और वह भी घर से लापता बताई गई है। इस मौके टीम के प्रमुख जगराज सिंह इन्सां रिटा. इंस्पैक्टर पंजाब पुलिस, किरन, सुषमा, हरदेव, दिक्षांत, धु्रव, विवेक सैंटी, नाहर सिंह, प्रदीप व पिंगलवाड़ा स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

सावित्री के लापता होने से पूरा परिवार परेशान था, आज खुशी का कोई ठिकाना नहीं: पति

मंदबुद्धि महिला सावित्री के पति ने बताया कि सितम्बर 2022 से इसके लापता होने के बाद उन्होंने बहुत तलाश की लेकिन कहीं से भी कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि उक्त महिला के लापता होने से पूरा परिवार बेहद परेशान था और परिवार ने हर जगह तलाश की। उन्होंने बताया कि बिहार के डेरा श्रद्धालुओं व संगरूर के डेरा श्रद्धालुओं ने सावित्री को उसके घर तक पहुंचाने में बहुत बड़ी सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी सेवा कोई विशेष ही कर सकता है।

उन्होंने कहा कि मानसिक तौर पर परेशान हुए व्यक्ति की तलाश तो कोई भी कर लेगा लेकिन मंदबुद्धि जो कुछ भी बताने में असमर्थ हो, उनको उनके घर भेजना बहुत बड़ी सेवा है। (Welfare Work) इस दौरान उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, सेवादारों व पिंगलवाड़ा सोसायटी संगरूर के प्रबंधकों का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने ऐसे 200 से ज्यादा मंदबुद्धियों को आसरा देकर उनके खाने-पीने, रहने, पहनने तक का ख्याल रखना अनवरत जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।