अजगर ने निगला बंदर, ग्रामीणों में दहशत

The monkey swallowed the python sachkahoon

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। धान के खेत में एक अजगर के मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अजगर ने बंदर को अपने मुंह में दबोचा हुआ था। घटना का पता उस वक्त लगा जब रामपुर कंबोयन वासी सोहनलाल शाम के समय अपने खेतों में गया। उसने देखा कि जंगल के पास उसके धान के खेत में एक बड़े अजगर ने बंदर को अपने मुंह में दबोचा हुआ है, जिसे देखकर वह डर गया। वह एकदम वहां से भागा और उसने इस बारे में ग्रामीणों को सूचित किया। इसका पता लगते ही ग्रमाीण अजगर को देखने घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन कोई भी ग्रामीण बंदर को अजगर के चंगुल से छुड़ा नहीं पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व वन्य प्राणी विभाग को दी। जब तक कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक अजगर बंदर को निगलकर जंगल में जा चुका था।

इस घटना से ग्रामीण जंगल के साथ लगते खेतों में जाने से डरने लगे हैं। ग्रामीण रमेश, अवतार, रविन्द्र कश्यप आदि का कहना है की जंगल में और भी अजगर हो सकते हैं। पिछले दिनों सोमनदी में आए पानी के साथ अजगर भी पानी के बहाव के साथ बहकर आ सकता है। ग्रामीणों की वन्य प्राणी व वन विभाग से अपील है कि रामपुर के सोमनदी के साथ लगते जंगल में सर्च की जाए, ताकि लोग सुरक्षित अपने खेतों में काम कर सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।